ग्राम जल सुरक्षा योजना पर कार्यशाला आयोजित


कार्यालय, जेटी न्यूज
समस्तीपुर। शहर के एक होटल में निदान, बेटलैंड इंटरनेशनल साउथ एशिया और एरिड कम्युनिटीज एंड टेक्नोलॉजी के सहयोग से “वाटरशेड परियोजना” के तहत एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में ग्राम पंचायत पीआरआई और सीएसओ द्वारा तैयार ग्राम जल सुरक्षा योजना के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। जिसमे समस्तीपुर जिले के सीएसओ और विभिन्न पंचायतो के मुखिया, और वार्ड मेंबर ने भाग लिया।

बैठक में सर्व प्रथम ग्राम जल सुरक्षा योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान निदान एवं वाटरशेड के प्रतिनिधियों ने बताया कि हमने फिलहाल पाँच गाँव भगवानपुर कमला, सैदपुर जाहिद, रुपौली बुजुर्ग, रायपुर और बरबट्टा ग्राम में “ग्राम जल सुरक्षा योजना” का निर्माण कराया, जिसे की पंचायत द्वारा अनुमोदन भी किया गया। हमें अन्य गाँव में भी इसी तरह की योजना का निर्माण, अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से करने और इस पर कार्य करने की जरूरत है। इसके लिए पंचायती राज के सदस्यों को आगे आना होगा। प्रखंड और जिला स्तर पर संबंधित विभागों से सहयोग भी इसमें अहम होगा। हमें अनुरोध करना होगा की पंचायत के प्रतिनिधियों का नियमित प्रशिक्षण सुनिश्चित कराया जाय।कार्यक्रम की शुरुआत निदान के कार्यक्रम प्रबंधक विशाल आनंद एवं संचालन तिरथ कुमार और जीतेन्द्र कुमार रवि के द्वारा की गयी | इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुखिया रामचंद्र साह(बरबट्टा पंचायत), मुखिया पुष्पा कुमारी (रायपुर पंचायत), मुखिया उषा देवी (रुपौली बुजुर्ग पंचायत), मुखिया निर्मला सुमन और प्रतिनिधि हेमंद्र पंडित (भगवानपुर कमला पंचायत) ने भाग लिया। मौके पर निदान के शशिभूषण सिंह, आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा, ईडब्ल्यूटी के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार गुंजेश, चेतना अध्यक्ष डॉ. मिथिलेश कुमार, एनजीओ संघ के सचिव संजय कुमार बब्लू, आदि उपस्थित थें |

Related Articles

Back to top button