एसएसबी से आए नौकरी के लिए पेपर का केसरिया सीओ ने नहीं किया सत्यापन।

*जे०टी०न्यूज:-*

केसरिया/पू०च०

एसएसबी से आए नौकरी के लिए कागज का सत्यापन कराने के लिए एक महिला अंचल कार्यालय का चक्कर लगाते लगाते उब चुकी है लेकिन सीओ के हठधर्मी रवैया के चलते महिला परेशान है। वही डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के बनपरुआ निवासी कुमारी निशा यादव ने सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा पर आरोप लगाते हुए बताई कि एसएसबी में मेरा स्लेक्सन हो गया है। जिसका पेपर संबंधित पदाधिकारी के पास सत्यापन के लिए मैं लेकर आयी मगर सी ओ डांट कर भगा दिए है। यदी यह पेपर सत्यापित नहीं हुई तो मेरी नोकरी नहीं होतगी।मेरी लाइफ खत्म हो जाएगी।

वही बीडीओ आभा कुमारी संबंधित पेपर को सत्यापित कर चुकी है। वही सीओ से संबंधित पेपर को उनके पास लेकर गयी लेकिन वे सत्यापन करने से इन्कार कर दिया। यहाँ तक कह दिया कि तुम्हारे नौकरी से मुझे कोई मतलब नहीं है। वही यह बताई कि अगामी 20 अप्रैल को सभी कागजात एसएसबी कार्यालय में जमा करना है। लगता है केसरिया सीओ के लापरवाही के कारण हमें नौकरी नहीं मिल पाएगी जिसका जिम्मेवार पूर्ण रुप से केसरिया सीओ होंगे। इस संबंध में डीएम से मिलने की बात कही। सूत्रों की माने तो इसी कार्य में दो व्यक्ति का सीओ द्वारा सत्यापन किया गया है। वही सीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि उक्त कार्य मेरे क्षेत्राधिकार में नहीं है। जो भी हो इस उहापोह में आखिर एक महिला के जीवन से खिलवाड़ होते नजर आता है।

Related Articles

Back to top button