जात-धर्म और गरीबी-अमीरी की खाई पटी होली महोत्सव में: शास्त्री
जात-धर्म और गरीबी-अमीरी की खाई पटी होली महोत्सव में: शास्त्री
जे टी न्यूज, खगड़िया:
शहर के गौशाला रोड स्थित जिला परिषद अध्यक्ष के सरकारी आवास पर होली महोत्सव में पूर्व विधायक रणवीर यादव और जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने विभिन्न जातियों और मुस्लिम समुदाय के राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्त्ताओं के साथ रंग-अबीर खेलकर सामाजिक समरसता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।उन्होंने कहा कि समाज में भाईचारे और एकता का संदेश देने वाले इस बार होली त्योहार ने जिले में अनुठा मिसाल पेश की।
इस कार्यक्रम में जदयू नेता अशोक सिंह मुखिया, प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, पूर्व प्रमुख बलवीर चांद, जदयू नेता अमित कुमार पप्पू, पूर्व जिप प्रत्याशी बिक्रम यादव, ईं. क्याम उद्दीन, मोहम्मद वासित अली वासो, मोहम्मद बली रहमान, केदार चौरसिया, नन्द पहलवान चौधरी, नाई विकास मंच के जिला अध्यक्ष श्रवण ठाकुर, वकिल ठाकुर, राजेश मिश्रा, शम्भू तांती, विमला देवी, अमीष अमोल, और अमित प्रिंस सहित बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्त्ता व रणवीर फैंस एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे।
जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि होली के रंग और अबीर ने जात-धर्म और गरीबी-अमीरी की खाई को पाट दिया है। उन्होंने इसे सामाजिक समरसता और भाईचारे का प्रतीक बताया।
इसी क्रम में, शांति सद्भावना समिति और नव युवक संघ, नन्हकू मंडल टोला के तत्वावधान में पारंपरिक तरीके से होली मनाई गई। स्थानीय कलाकारों ने गांव की गलियों में घूमकर फगुआ गीत, चैतावर, ठुमरी, और जोगीरा प्रस्तुत कर पूर्वजों की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत किया। इस आयोजन ने लोगों को खूब आनंदित किया और प्रेम सौहार्द्र का संदेश दिया।
दूसरी तरफ जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि जिले भर में जदयू कार्यकर्त्ताओं ने प्रेम, सौहार्द्र, भाईचारे और आत्मिक मिलन के साथ होली महोत्सव हर्षोल्लासपूर्ण मनाया। जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला, जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री एवं जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी कुशवाहा ने संयुक्त रूप से जिले भर में प्रेम,शांति- सद्भावना, सौहार्दपूर्ण होली सम्पन्न होंने पर जिला प्रशासन और जिले वासियों को साधुवाद दिया।
