ब्रावो एथलेटिक्स क्लब का ड्रेस हुआ लॉन्च चम्पारण के युवाओं का सर्वांगीण विकास ब्रावो फाउंडेशन के लक्ष्यों में शामिल:-राकेश पांडेय

 

 

मोतिहारी।पु0च0

पिछले दिनों अपने चम्पारण दौरे पर आये ब्रावो फार्मा के चेयरमैन सह ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक राकेश पांडेय ने शहर के गांधी मैदान में ब्रावो एथलेटिक्स क्लब के खिलाड़ियों का नये सत्र के लिए ड्रेस लॉन्च किए।बताते चलें कि ब्रावो एथलेटिक्स क्लब में फुटबॉल की दो टीम हैं जिसमे एक अंडर:-16 की टीम हैं वही दूसरी टीम सुपर डिवीज़न में 31 जनवरी को अपना पहला मैच खेलेगी। एथलेटिक्स में महिला व पुरुष खिलाड़ी हैं, वॉलीबॉल में पुरुष की टीम हैं साथ ही कबड्डी में महिला पुरुष दोनों टीम के खिलाड़ी हैं।ब्रावो एथलेटिक्स क्लब के खिलाड़ियों के नये सत्र के लिए ड्रेस लॉन्च करते हुए चेयरमैन राकेश पांडेय ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ब्रावो फाउंडेशन चम्पारण में खेल के क्षेत्रों में भी हमेसा अपना योगदान देता रहा है, पूर्व से ही ब्रावो क्रिकेट अकादमी गाँधी मैदान में नौ से चौदह वर्ष के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को निशुल्क प्रशिक्षण दे रहा है और अब इस नये सत्र से फुटबॉल, एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल में भी अपना पूर्ण सहयोग देते हुए ब्रावो एथलेटिक्स क्लब की स्थापना की है।श्री पांडेय ने आगे कहाँ है कि चम्पारण के युवाओं का सर्वांगीण विकास हमारे मुख्य लक्ष्यों में से एक हैं और ब्रावो फाउंडेशन हरसंभव प्रयास करता रहेगा।गाँधी मैदान में लगभग तीन सौ खिलाड़ियों के साथ साथ मौके पर भानु प्रकाश, रेहान, अनिकेत, विशाल, अभिजीत, रिशु, ऋषि जयंत, सर्वेश, पिंटू सिंह, विवेक सिंह, राजेश रंजन, वीरेंद्र प्रसाद साहू, उपेन्द्र पटेल, जितेंद्र ठाकुर, आयुष रंजन, विनय कुमार, प्रकाश मिश्रा, रविकेश मिश्रा, धीरज सर्राफ, अमरजीत कुमार इत्यादि मौजूद थे। इस आशा की जानकारी शलेंद्र मिश्र बाबा ने दी।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button