श्रम कानूनों में किए जा रहे कटौती के विरुद्ध सीटू ने किया प्रदर्शन

 

जेटी न्यूज।

रवीश कुमार मिश्रा

बेतिया/पश्चिम चम्पारण:- सीआई टी यू के आह्वान पर श्रम कानूनों में हो रहे कटौती के विरुद्ध आज बेतिया में बिहार राज रिक्शा मजदूर सभा भवन के कैंपस में मजदूरों का प्रदर्शन हुआ । जिसमें श्रम कानूनों में संशोधन बंद करने , मजदूरों के अधिकारों में कटौती बंद करने, जनवाद की रक्षा करने की शपथ लेने , दिल्ली में डेरा डाले किसानों के विरुद्ध केंद्र सरकार द्वारा लाई गई काला कृषि कानून को पूर्ण रूप से वापस लेने आदि मांगों को लेकर प्रदर्शन हुआ । प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बिहार राज्य रिक्शा मजदूर सभा के अध्यक्ष प्रभुराज नारायण राव तथा महासचिव शंकर कुमार राव ने कहा कि आज केंद्रीय मोदी सरकार देश में जन विरोधी करवा इयां कर रही हैं। मजदूरों के खिलाफ लगातार कानून बनाए जा रहे हैं। श्रम कानूनों में संशोधन करके मजदूरों के अधिकारों को छीनने का प्रयास किया जा रहा है । जिसके विरोध में आज देश के मजदूर आंदोलन को मजबूर हैं । ठीक उसी तरीके से आज देश के किसानों के खिलाफ किसान विरोधी काला कानून लाकर किसानों को जमीन से बेदखल करने और कारपोरेट के हाथों में जमीन को देने की साजिश की जा रही है । इतना ही नहीं देश की आवश्यक वस्तुओं आलू , प्याज , तिलहन दलहन जैसे महत्वपूर्ण आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी करने वाले और ऊंचे भाव में बेचने वाले काला बाजारियों को आज प्रोत्साहन दिया जा रहा है । आवश्यक वस्तु अधिनियम कानून समाप्त कर दिया गया। इसके विरोध में किसान पिछले 47 दिन से लगातार दिल्ली के चारों तरफ आंदोलन चला रहे हैं । नेताओं ने कहा कि अगर इनके मांगों को नहीं माना गया और श्रम कानूनों में संशोधन वापस नहीं लिया गया तो देश के मजदूर और किसान एक साथ मिलकर लंबी लड़ाई लड़कर केंद्र के मोदी सरकार को गद्दी से उतारने को विवश हो जाएंगे।

प्रदर्शन में शंकर कुमार राव , बबलू मियां , छोटे लाल , राज कुमार , आस महमद मियां आदि ने भाग लिया ।

शंकर कुमार राव

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button