26 दिसंबर से नाई जनजागरण अभियान रथ यात्रा का शुभारंभ

26 दिसंबर से नाई जनजागरण अभियान रथ यात्रा का शुभारंभ

 

नाई समाज से अपील है बढ़-चढ़ कर ले कर्पूरी जन्म शताब्दी समारोह में भाग – अमरेश कुमार ठाकुर

जे टी न्यूज, खगड़िया : भारतीय नाई समाज के प्रांतीय मीडिया प्रभारी पांडव कुमार ने कहा कि 26 दिसंबर से नाई जन जागरण अभियान रथ यात्रा पटना से प्रारंभ हो चुकी है। और इस रथ यात्रा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेश कुमार ठाकुर ने प्रदेश के सभी नाई समाज के भाई व बहनों सभी राजनीतिक दलों एवं संगठनों से अपील करती है कि वे सभी अपने-अपने जिलों में इस जन जागरण रथ अभियान यात्रा में जुड़कर इस रथ यात्रा को ऐतिहासिक बनाते हुए 1 फरवरी 2024 को रविंद्र भवन पटना में जन नायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह व नाई सम्मान सम्मेलन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में सहयोग प्रदान करें व नाई समाज की एकता को बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ।

 


मीडिया प्रभारी पाण्डव कुमार ने बताया कि 1 फरवरी 2024 को कर्पूरी जन्म शताब्दी समारोह कार्यक्रम पूर्व नाई जन जागरण रथ यात्रा प्रदेश में 2 भागो में चलाया जा रहा है । प्रथम यात्रा का शुभारंभ पटना से होने के बाद सभी जिलों में प्रमण्डलीय प्रभारी के नेतृत्व में कार्यक्रम संयोजक सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय कुमार ठाकुर व प्रदेश अध्यक्ष की निगरानी में जिलों का भ्रमण करेगी।
रथ यात्रा का नेतृत्व मुंगेर प्रमंडल प्रभारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश ठाकुर, भागलपुर प्रमंडल प्रभारी कैलाश बिहारी ठाकुर, पूर्णिया प्रमंडल प्रभारी सत्यदेव ठाकुर, प्रमंडल अध्यक्ष प्रो पवन ठाकुर, कोशी प्रमंडल प्रभारी गगन ठाकुर करेंगे।

 


उन्होंने कहा कि रथ यात्रा 26 दिसम्बर से प्रारंभ हुई जो 27 दिसम्बर तक पटना जिला यात्रा के बाद 28 दिसम्बर बेगूसराय, 29 दिसम्बर शेखपुरा, 30 दिसम्बर जमुई, 31 दिसम्बर लखीसराय, 01 जनवरी को मुंगेर, 02 व 03 जनवरी भागलपुर, 4 जनवरी बांका, 5 जनवरी कटिहार, 6 जनवरी किशनगंज, 7 जनवरी अररिया, 8 जनवरी पूर्णिया के बाद 9 जनवरी मधेपुरा, 10 जनवरी सुपौल ,11 जनवरी सहरसा व 12 जनवरी को खगड़िया यात्रा के बाद प्रदेश कार्यालय लौट जाएगी।
भारतीय नाई समाज प्रदेश के तमाम नाई समाज, बुद्धिजीवी, समाजसेवी, विभिन्न राजनीति दल व संगठनों के पदाधिकारियों से अपील करती है कि इस रथ यात्रा व कर्पूरी जन्म शताब्दी समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें ।

Related Articles

Back to top button