अररिया पुलिस ने 24 घंटे में पेट्रोल पंप कर्मी हत्या कांड का मामला सुलझाया।

अररिया/पुर्णिया प्रतिनिधि

अररिया पुलिस ने 24 घंटे में पेट्रोल पंप कर्मी की हत्या कांड की गुत्थी सुलझा दी है दो अररिया का एक पूर्णिया का शातिर अपराधी ने दिया था मर्डर की घटना को अंजाम । पम्पकर्मी की हत्या के पीछे दस दस का सिक्का नही लेना बताया जा रहा है। जिसके बाद अपराधियो ने पेट्रोल पम्प के स्टाफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना अररिया शहर के एडीबी चौक पेट्रोल पंप की है। जहाँ शुक्रवार की देर रात तीन अपराधियों द्वारा पेट्रोल लेने के क्रम में दस दस का सिक्का पम्प के नॉजल मेन को दे रहा था जिसे वे लेने से इंकार कर कागज के रुपये की मॉग की। इसी बात पर पेट्रोल लेने के बाद मोटरसाइकिल पर बैठे तीन अपराधियों से एक पीछे वाले ने नॉजल मेन को गोली मार चलते बना जिससे नॉजल मेन की मौत हो गई।

एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने आदर्श थाना फारबिसगंज में एक प्रेस वार्ता कर घटना की जानकारी देते हुए बताया की अपराधियों में एक अपराधी के भागने के क्रम में उसके पैर में चोटे आई है जिसे फारबिसगंज अनुमण्डल अस्पताल में तत्काल इलाज कराकर अररिया रेफर करवाया गया। हिरासत में लिये अपराधियों में एक राहुल मिश्रा जो नेवालाल चौक पूर्णिया का रहने वाला है ओर पूर्णियां का कुख्यात अपराधी भी है। जिसके द्वारा गोली चलाई गई थी। जबकि दो अपराधी में से अंकु उर्फ अभिषेक ओम नगर वार्ड संख्या आठ अररिया एवं तीसरा अजित कुमार ताराबाड़ी अररिया का रहने वाला है।

Related Articles

Back to top button