रोटरी सारण का 16 वां स्थापना दिवस समारोह धूम धाम से आयोजित

रोटरी सारण का 16 वां स्थापना दिवस समारोह धूम धाम से आयोजित

छपरा । रोटरी सारण के 16 वां स्थापना दिवस समारोह धूम धाम से रविवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि पीडीजी बिन्दु सिंह, विशिष्ट अतिथि पीडीजी राकेश प्रसाद, विशिष्ट अतिथि सिविल सर्जन डा माधवेश्वर झा, रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, संस्थापक सचिव राजेश फैशन ने दीप प्रज्वलित कर किया।

संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि रोटरी सारण की स्थापना 05 जनवरी 2005 को हुई थीं, तब से अब रोटरी सारण अपने लय में चल रहा हैं।

छपरा शहर तथा ग्रामीण इलाकों में भी समाज सेवा कर गरीबों, दलितों तथा समाज के पिछड़े व्यक्तियों के लिए काम किया। निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, नि:शुल्क वस्त्र वितरण, हैप्पी स्कूल समेत सभी क्षेत्रों में रोटरी सारण अव्वल हैं।

इस अवसर पर रोटरी सारण ने 51 जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल का भी वितरण किया। समारोह में मुख्य अतिथि पीडीजी बिन्दु सिंह ने कहा कि पूरे बिहार झारखंड में रोटरी सारण की अलग पहचान हैं।

इसकी वजह से ही कई अवार्ड मंडल 3250 को मिला हैं। इसके सभी सदस्य नौजवान हैं और हर काम को बखूबी करतें हैं। पब्लिक इमेज पर भी इनका काम सराहनीय हैं।

इस अवसर पर रोटरी सारण के गोपाल गोयनका,राजेश गोल्ड,राकेश कुमार,पंकज कुमार,विकाश कुमार,राज कुमार गुप्ता,बिजय कुमार ब्याहुत तथा वर्तमान अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता सचिव अजय कुमार गुप्ता, शैलेश कुमार, डाॅक्टर मदन प्रसाद, सुनील कुमार सिंह को मुख्य अतिथि पीडीजी बिन्दु सिंह, विशिष्ट अतिथि पीडीजी राकेश प्रसाद, विशिष्ट अतिथि छपरा के चिकित्सा पदाधिकारी डाॅक्टर मधेश्वर झा ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेन्द्र कुमार गुप्ता,संचालन पंकज कुमार, सचिव का प्रतिवेदन अजय कुमार गुप्ता ने प्रस्तुत किया। स्वागत सुनील कुमार सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन राजेश जायसवाल ने दिया। इस अवसर रोटरी सारण, इनर व्हील सारण के सदस्य तथा शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button