प्रो०सुरेंद्र प्रताप सिंह , कुलपति की अध्यक्षता में विद्वत परिषद की बैठक आयोजित

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में प्रो०सुरेंद्र प्रताप सिंह , कुलपति की अध्यक्षता में विद्वत परिषद की बैठक नरगौना परिसर स्थित जुबली हॉल में ड्यूल मोड में आहूत हुई।
गणपूर्ति होने के उपरांत अध्यक्ष सह कुलपति प्रो० सुरेंद्र प्रताप सिंह के आदेशोपरांत बैठक की कार्यवाही शुरू हुई। बैठक में शामिल सभी आदरणीय सदस्यों को प्रो० मुश्ताक अहमद, कुलसचिव, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के द्वारा कार्यसूची में शामिल सभी विषयों की जानकारी उनके मंतव्य अथवा सुझाव हेतु उपस्थापित किये गए। सम्मानित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से विद्वत परिषद की गत बैठक दिनांक 17.12.2021 के कार्यवृत्त की संपुष्टि,विद्वत परिषद की बैठक दिनांक 17.12.2021 में पारित निर्णयों के अनुपालन प्रतिवेदन को स्वीकृति प्रदान की, IQAC के core committee के द्वारा तैयार किये गये चार पॉलिसी पर घटनोत्तर स्वीकृति दी, सम्बन्धन एवं नई शिक्षण कार्यक्रम समिति की बैठक दिनांक 23.11.2022 के कार्यवृत्त को अनुशंसित किया गया साथ ही अतिरिक्त मद में विश्वविद्यालय में आई० टी० सेल के गठन की घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान की गई और इसके साथ साथ सभी सदस्यों ने विश्वविद्यालय में डेटा सेन्टर के साथ साथ आधुनिक लैब का निर्माण करवाने और शैक्षणिक स्तर को उच्च स्तर का बनाने हेतु माननीय कुलपति महोदय के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।एन०सी०सी०एफ० एजेंसी, पटना को काली सूची में रखने के प्रस्ताव को छात्र हित की अनदेखी करने और उनके भविष्य के साथ खेलवाड़ करने के कारण ध्वनिमत से पारित किया गया। प्रो० अहमद ने इस विषय पर सूचित किया कि माननीय कुलपति प्रो० सिंह के दूरदर्शिता के कारण विश्वविद्यालय में डेटा सेन्टर का निर्माण संभव हो पाया है जिसके कारण कोई भी एजेंसी भविष्य में इस तरह के छात्र विरोधी कार्य नही कर पायेंगे।अब किसी भी छात्र को स्नातक स्तर पर 50 अंक मैथिली एवं 50 अंक उर्दू रहने की स्थिति में उनका नामांकन स्नातकोत्तर में हो सकता है।PAT 2021 – 22 एवं उससे आगे पी०एच० डी० निमित्त कोर्स वर्क के नामांकन में योग्य अभ्यर्थियों को छूट प्रदान करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान की गई।अध्यक्ष महोदय ने सभी माननीय सदस्यों के सकारात्मक सुझाव हेतु साधुवाद ज्ञापित किया। अध्यक्ष महोदय के आदेशोपरांत बैठक समाप्ति की घोषणा कुलसचिव ,प्रो० अहमद के द्वारा की गई है। आज के बैठक में ड्यूल मोड के माध्यम से डॉ० शम्भू नाथ ठाकुर, डॉ० रबिन्द्र कुमार चौधरी, डॉ मोहम्मद रहमतुल्लाह, डॉ ममता रानी ठाकुर, डॉ डी० एन० सिंह, डॉ यू० एन० तिवारी, डॉ आगाज़ आलम, डॉ कीर्तन साहू, प्रो० राजेन्द्र सह, श्री फूलो पासवान, प्रो० विजय यादव,डॉ उदय कांत मिश्रा, डॉ एस० कुमार, डॉ एस० सी० गुप्ता, श्री शंभू नाथ चौधरी, डॉ रमेश यादव, डॉ एस०के० वर्मा, प्रो० एल०के०सिंह काव्या,प्रो० मोहम्मद आफताब अशरफ़, डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ०एस०के० चौधरी, डॉ०ध्रुव कुमार, श्री रुद्र कांत अमर, डॉ मंजू राय, डॉ दिव्या रानी हंसदा, डॉ विवेकानंद झा,श्री एम०एन०आज़म, प्रो० ए०के० सिंह, प्रो० परवेज़ अख्तर, डॉ तौसीफ फ़ज़ल, डॉ०एम०राज़ी अख्तर, प्रो० जीवानंद झा, डॉ० घनश्याम महतो, प्रो० रमेश झा, प्रो० जितेंद्र नारायण, प्रो० मोहम्मद शाहिद हसन, प्रो० शहनाज़ जमिल, श्री बीरेंद्र कुमार चौधरी, श्री एस०एन०पाण्डेय, श्री शम्बू यादव बैठक में उपस्थित और ऑनलाइन माध्यम से जुड़ें।

जेटी न्यूज़

Related Articles

Back to top button