नगर पालिका आम निर्वाचन से संबंधित जिला के कार्मिकों का अतिरिक्त निर्वाचन प्रशिक्षण संपन्न

नगर पालिका आम निर्वाचन से संबंधित जिला के कार्मिकों का अतिरिक्त निर्वाचन प्रशिक्षण संपन्न
जे टी न्यूज़

समस्तीपुर : राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश के आलोक में तीसरे दिन नगर पालिका आम निर्वाचन से संबंधित जिला के कार्मिकों का अतिरिक्त निर्वाचन प्रशिक्षण मुख्य मास्टर ट्रेनर मुकेश कुमार के नेतृत्व में आर एस बी इंटर विद्यालय में संपन्न हुआ। इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी सह डीईओ ने कहा कि यह प्रशिक्षण कार्मिकों के क्षमता संवर्धन हेतु अलग से दिया जा रहा है, अतः मास्टर ट्रेनरों द्वारा बताए गए टिप्स को आत्मसात कर उसका मतदान तिथि को अनुपालन करना सुनिश्चित करें। ट्रेनारों ने आज सेक्टर पदाधिकारी को भोनरेबल मैपिंग ,नजरी नक्शा निर्माण, कम्युनिकेशन प्लान, मतदान तिथि को रिजर्व ईवीएम बैटरी की व्यवस्था एवं अन्य बातों की जानकारी दी। वहीं पी सी सी पी को संयुक्त ब्रीफिंग के बाद वाहन प्राप्त करने,पुलिस बल ,ई वी एम, निविदत्त मतपत्र सहित अन्य सामग्री प्राप्त कर विधि व्यवस्था संधारण करने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों को एंड्राइड मोबाइल से मतदान संबंधी ऐप इंस्टॉल करने एवम् संचालित करने की विधि को बताया गया।कार्मिक कोषांग के द्वारा सभी पीसीसीपी को द्वितीय नियुक्ति पत्र भी हस्तगत कराया गया। मौके पर मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार यादव ,अनुपम कुमार सिन्हा, विश्वनाथ सिन्हा ,अरुण कुमार राम, मनमोहन चौधरी ,मंगलेश कुमार, तनवीर आलम, मनोज झा, रामानुज कुमार, राम दयाल सिंह आदि थे।

Related Articles

Back to top button