बदलो सरकार बचाओ बिहार प्रदर्शन में 20 को बेतिया चलो

 

जे टी न्यूज, चनपटिया: बदलो सरकार बचाओ बिहार 20 मार्च वाम दलों के जिला प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए आज सी पी आई (एम) तथा सी पी आई की संयुक्त बैठक बाजार समिति में मनौवर अंसारी और कैलाश दास की अध्यक्षता में हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए सी पी आई (एम) के जिला सचिव चाँदसी प्रसाद यादव ,हरेंद्र प्रसाद,,जगरनाथ यादव,म. वहीद सी पी आई के जिला सहायक सचिव राधामोहन यादव,सुबोध मुखिया ने बताया कि आज नरेंद्र मोदी की सरकार जनता की मौलिक समस्याओं को नजरअंदाज करके धर्म का नंगा नाच करने में लगी हुई है। पूरे देश में सांप्रदायिक तनाव बढ़ रहा है। संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। ऐसी स्थिति में इस सरकार को बने रहने का कोई औचित्य नहीं है।

ठीक उसी तरह बिहार सरकार के पास गरीबों के लिए कोई योजना नहीं है। बाढ़ और सुखाड़ से पीड़ित किसानों के लिए कोई योजना नहीं है ।बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने की कोई योजना नहीं है ।बिहार में कृषि आधारित उद्योग ही लगाया जा सकता है ।दुर्भाग्य है बिहार के सत्ता में बैठे भाजपा नीत नीतीश सरकार बिहार के 29 चीनी मिलों में से 19 चीनी मिलें बंद पड़ी हुई है ।अगर बंद चीनी मिलों को चालू कर दिया जाए। तो लाखों नौजवानों को रोजगार मिल जाएगा। बिहार में पलायन रुक जाएगा ।किसानों को गन्ना जैसे नगदी फसल का लाभ मिल जाएगा ।जिससे बिहार का विकास होगा ।इसलिए ऐसी जन विरोधी सरकार को बिना बदले बिहार को नहीं बचाया जा सकता है। इसी उद्देश्य से 20 मार्च को वामदलों का बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर विशाल प्रदर्शन होने जा रहा है।

बैठक में म. सहीम, दोवा हकिम , हीरामन यादव आदि लोगों ने भी अपना विचार रखा।

Related Articles

Back to top button