विजय चौधरी का पुतला दहन, 20 मार्च को विधानमंडल में धरना-प्रदर्शन का आह्वान
जे टी न्यूज, पटना :
बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) के आह्वान पर आज सोमवार को राज्य के कई संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों में बिहार सरकार के मंत्री और जदयू नेता विजय कुमार चौधरी का पुतला दहन किया गया। यह कार्रवाई वेतन संरचना निर्धारित कर प्रतिमाह वेतन भुगतान की मांग को लेकर की गई। महासंघ ने आगामी 20 मार्च को विधानमंडल के समक्ष धरना-प्रदर्शन आयोजित करने का संकल्प लिया है।
फैक्टनेब के अध्यक्ष डॉ. शंभुनाथ प्रसाद सिन्हा, महासचिव प्रो. राजीव रंजन और मीडिया प्रभारी प्रो. अरुण गौतम ने बताया कि संघ पिछले काफी समय से वेतन संरचना निर्धारित करने और वेतन के नियमित भुगतान के लिए संघर्ष कर रहा है। उन्होंने कहा कि संघ के शिक्षाकर्मी 10 मार्च से 19 मार्च तक राज्यभर के महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में पुतला दहन कार्यक्रम चला रहे हैं, और अब 20 मार्च को विधानमंडल के समक्ष धरना-प्रदर्शन के आयोजन का संकल्प लिया गया है।

प्रो. अरुण गौतम ने बताया कि वेतन संरचना की मांग को लेकर इस आंदोलन को समर्थन देने के लिए विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता श्री तेजस्वी यादव, विधान पार्षद डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ. नवल किशोर यादव, डॉ. संजीव कुमार सिंह, का. शशि यादव, अफाक अहमद, जीवन कुमार समेत अन्य विधायक और विधान पार्षदों के धरने में भाग लेने की संभावना है।

फैक्टनेब ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। संघ का स्पष्ट संदेश है कि संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के शिक्षाकर्मियों के लिए वेतन संरचना की तत्काल निर्धारण की आवश्यकता है, ताकि वेतन भुगतान में कोई असमानता न हो और समय पर भुगतान सुनिश्चित हो सके।

