पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट 

पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट 

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर वार्ड संख्या बारह स्थित शिव मंदिर के पास शनिवार की शाम पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। विवाद गहराने के बाद दोनों पक्षों के बीच कई राउंड फायरिंग भी हुई है। घटना में जख्मी युवकों का इलाज जारी है। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है। इस ओर दोनों पक्षों की ओर से दिए गए आवेदन पर पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुटी हैं। शेरपुर वार्ड संख्या बारह निवासी शशिकांत गराय के पुत्र सत्यम कुमार उर्फ बिहारी ने गांव के ही सुमन कुमार उर्फ छब्बन चौधरी, रमण चौधरी सहित 5 लोगों को आरोपित करते हुए मारपीट व फायरिंग कर जख्मी करने का आरोप लगाया है। उधर शेरपुर गांव निवासी अशोक गराय की पत्नी मंजू देवी ने पुलिस को आवेदन दिए गए आवेदन में बिपिन राय, शशि गराय सहित 20 लोगों को आरोपित करते हुए कहा कि सभी लोगों ने एकराय कर घर पर आकर चार मोटरसाइकिल, दो ऑटो, व पानी प्लांट को तोड़ फोड़ करते हुए पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया तथा लगभग तीन लाख दस हजार रुपए नगद और जेवर साथ ले गए। वहीं महिलाओं के साथ मारपीट करने हुए कई राउंड फायरिंग भी किया। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया है। स्थिति नियंत्रण में हैं। पुलिस कैंप पर रही हैं। वहीं मामले की छानबीन करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button