बीती रात गोलीबारी मामले में 18 लोग गिरफ्तार दो पिस्टल 24 जिंदा कारतूस सहित 7.5 लाख रुपए भी बरामद
बीती रात गोलीबारी मामले में 18 लोग गिरफ्तार दो पिस्टल 24 जिंदा कारतूस सहित 7.5 लाख रुपए भी बरामद

जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) बीते सोमवार की रात नगर थाना क्षेत्र के तकिया मोहल्ले में हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने सघन छापेमारी अभियान चलाते हुए घटना में संलिप्त कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ हीं इनके पास से मैगजीन सहित दो पिस्टल, 24 जिंदा कारतूस, घटनास्थल से एक खोखा, एक बोतल शराब, 17 मोबाइल, चार मोटरसाइकिल, एक स्कॉर्पियो सहित 7.5 लाख रुपए बरामद हुए हैं। घटना के संदर्भ में मंगलवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि लगभग 08 बजे रात्रि में सासाराम नगर थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि तकिया स्थित मन्नत वाटिका के समीप दो पक्षों के द्वारा गोलीबारी की जा रही है। थानाध्यक्ष वरीय पदाधिकारियों को सूचित करते हुए घटनास्थल के लिए प्रस्थान कर गए और हमारे निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम-1 के नेतृत्व में विभिन्न थानों के थानाध्यक्षों एवं डीआईयू टीम को सम्मलित करते हुए एक विशेष दल का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त दल जब घटनास्थल पर पहुँची तो ज्ञात हुआ कि भूमि विवाद में तकिया वार्ड नंबर 11 निवासी बनारसी प्रसाद सिंह तथा वार्ड नंबर 2 निवासी चन्द्रशेखर सिंह व अन्य लोगों के बीच गोलीबारी की घटना की गई है। छापेमारी के क्रम में बनारसी सिंह के घर के बाहर एक जिंदा कारतूस एवं एक खोखा बरामद किया गया तथा बनारसी सिंह के घर की विधिवत तलाशी ली गई, जिसमें से कुल 11 लोगों से पूछताछ करने के उपरांत कुल 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं चन्द्रशेखर सिंह एवं अन्य लोगों के घर की भी तलाशी ली गयी, जिसमें से कुल-07 लोगों से पूछताछ के उपरांत विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान कर ली गई है एवं सभी कि गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार लोगों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है, अबतक प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार व्यक्तियों में से कुछ लोगों का अपराधिक इतिहास भी पाया गया है। गिरफ्तार लोगों में स्व० भरत चौधरी के पुत्र बनारसी प्रसाद सिंह, बनारसी प्रसाद सिंह के पुत्र मनीष कुमार, दिनारा रूपी के रहने वाले उपेन्द्र कुमार, गरिगांवा निवासी उमेश कुमार सिंह, चौखंडा चितौली के शेखर यादव, बजरंगी कुमार एवं अजीत कुमार, तुर्की गांव निवासी अमन कुमार, बढ़ैया बाग निवासी श्याम बिहारी सिंह, करगहर के भलुनी निवासी राजेश कुमार राय, कोचस के बहोरनापुर निवासी दुर्गेश कुमार सिंह, सासाराम न्यू एरिया निवासी दुनिया लाल सिंह, तकिया वार्ड नंबर 11 निवासी अभिनंदन कुमार, श्रीनिवास सिंह एवं धनजी कुमार, गांधीनगर मोहल्ला निवासी रामगोपाल तिवारी, सिविल लाइन के कृष्णा कुमार और दरिगांव थाना क्षेत्र के बेलाढी गांव निवासी दीपक कुमार शामिल हैं। जबकि अन्य की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। प्रेस वार्ता के दौरान सदर डीएसपी दिलीप कुमार, नगर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन राय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।




