राष्ट्रगान के अपमान पर खगड़िया जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा पुतला दहन
राष्ट्रगान के अपमान पर खगड़िया जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा पुतला दहन
जे टी न्यूज, खगड़िया: बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी द्वारा राष्ट्रगान के अपमान पर खगड़िया जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान के नेतृत्व में काफी संख्या में कांग्रेसजनों ने जिला कांग्रेस कार्यालय खगड़िया से निकल कर शहर के एन ए सी रोड से स्टेशन चौक तक नीतीश कुमार के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया तथा नीतीश कुमार इस्तीफा दो के नारे लगाते हुए स्टेशन चौक खगड़िया के समीप महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं के साथ नुक्कड़ सभा हुई जिसमें नीतीश कुमार के इस्तीफे के साथ साथ एन डी ए सरकार की जमकर खिंचाई की गई उक्त मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष गुड्डू पासवान ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने मुख्यमंत्री पद की गरिमा का मजाक उड़ाया है, तथा बिहार की जनता नीतीश कुमार के इस हरकत से शर्मिंदगी महसूस कर रही है, और लज्जित है,इनका मानसिक स्थिति ठीक नहीं है,तो इन्हें अविलंब इस्तीफा देना चाहिए,उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को इसके लिए दोषी ठहराया है,तथा राष्ट्रगान के अपमान के लिए भाजपा भी पूर्ण रूप से दोषी है,उन्होंने कहा कि यदि नीतीश कुमार इस्तीफा नहीं देते हैं तो इस एन डी ए सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। उक्त मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रोफेसर आनन्द कुमार,सुर्यनारायण वर्मा,प्रीति वर्मा,जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार अधिवक्ता,शोभाकांत चौधरी, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रेणु कुमारी,पिंकी देवी, रामदेव महतों, सदर प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी, नगर अध्यक्ष रौशन चंद्रवंशी, गोगरी प्रखण्ड अध्यक्ष रविन्द्र चौरसिया, मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष प्रतिभा कुमारी,जिला महासचिव प्रमोद राय, रामचंद्र यादव,रतन शर्मा,जिला सचिव राजीव उर्फ गुड्डू, मिथुन कुमार पासवान, अर्जुन यादव,चंदन कुमार यादव,अशोक साह,फूलचंद्र यादव,वीर प्रकाश यादव, रतन शर्मा आदि उपस्थित थे।