आशा सेवा संस्थान द्वारा किया गया 700 लोगों के बीच मास्क एवं सैनीटाइजर वितरण

आशा सेवा संस्थान द्वारा किया गया 700 लोगों के बीच मास्क एवं सैनीटाइजर वितरण


जेटी न्यूज
समस्तीपुर।आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा द्वारा बिरौली,पूसा में
चैती नवरात्रा के अवसर पर निकाली गई कलश यात्रा में शामिल लगभग 700 से अधिक श्रद्धालुओं के बीच मास्क एवं सैनीटाइजर वितरण किया गया और लोगो को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया गया।

आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने बताया कि कोविड-19 वायरस, अलग-अलग लोगों को अलग-अलग तरह से प्रभावित करता है. संक्रमित हुए ज़्यादातर लोगों को थोड़े से लेकर मध्यम लक्षण तक की बीमारी होती है और वे अस्पताल में भर्ती हुए बिना ठीक हो जाते हैं।इसकेआम लक्षण है
बुखार,सूखी खांसी,थकान
कम पाए जाने वाले लक्ष्ण में
खुजली और दर्द,गले में खराश
दस्त,आँख आना,सरदर्द,
स्वाद और गंध न पता चलना
त्वचा पर चकत्ते आना या हाथ या पैर की उंगलियों का रंग बदल जाना।गंभीर लक्ष्ण में सांस लेने में दिक्कत या सांस फूलना,सीने में दर्द या दबाव,बोलने या चलने-फिरने में असमर्थ,गंभीर लक्ष्ण दिखने पर तुरंत चिकित्सा सहायता लें. अपने डॉक्टर के पास या अस्पताल में जाने से पहले हमेशा फ़ोन करके जाएं.


जो लोग स्वस्थ्य हैं और उन्हें वायरस के थोड़े-बहुत लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो उन्हें घर पर ही रहना चाहिए.वायरस से संक्रमित होने के बाद, इसके लक्षण दिखाई देने में आम तौर पर 5–6 दिन लगते हैं. हालांकि, कुछ मामलों में लक्षण दिखने में 14 दिन भी लग सकते हैं.।कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी गाईड लाइन का पालन करें हमेशा मास्क का उपयोग करें और दो गज की दूरी बनाए रखें तभी कोरोना हारेगा देश जीतेगा
मौके पर ईडेन वेलफेयर ट्रस्ट के चैयरमैन ब्रजकिशोर कुमार,एवं समाज सेवी संतोष कुमार ने भी सक्रिय योगदान दिया।

Website editor:- savita maurya

Related Articles

Back to top button