जिलाधिकारी अरबिंद कुमार बर्मा ने केक काट किया बिहार दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन
जिलाधिकारी अरबिंद कुमार बर्मा ने केक काट किया बिहार दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन

जे टी न्यूज, मधुबनी(प्रो अरुण कुमार):
बिहार दिवस के अवसर पर वॉटसन स्कूल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह का जिलाधिकारी, अरविन्द कुमार वर्मा ने वरीय अधिकारियों के साथ केक काटकर किया औपचारिक शुभारंभ। गुब्बारा गुच्छ हवा में उड़ाकर उन्नत एवं विकसित बिहार के साथ साथ कदम से कदम मिलाकर प्रगति करता मधुबनी का दिया संदेश। स्कूली बच्चों ने की अपने गीत-संगीत,नृत्य ,नाटक के माध्यम से सबका मन मोहा।आज दिनांक 22.03.2025 को 113 वीं बिहार दिवस के अवसर पर वाटसन उच्च्य विद्यालय, मधुबनी में अलग-अलग विभागों द्वारा प्रदर्शनी एवं जागरूकता हेतु स्टॉल लगाया गया जिसका निरीक्षण जिला पदाधिकारी महोदय, मधुबनी श्री अरविंद कुमार वर्मा द्वारा किया गया।
सामाजिक सुरक्षा-सह-दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय-सह-जिला बाल संरक्षण इकाई के स्टॉल पर जिला पदाधिकारी महोदय एवं उपविकास आयुक्त के द्वारा एक लाभुक को बैटरी चालित ट्राईसाईकिल दी गई एवं एक अन्य लाभुक को कान की मशीन दी गई। कुल 6 लाभुकों को सूती चादर भी दिया गया।
स्टॉल पर बालिका गृह, मधुबनी द्वारा बनाए गए मधुबनी पेंटिंग एवं अन्य कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी रखी गई। जिला पदाधिकारी का स्वागत पुष्प गमला एवं मधुबनी पेंटिंग भेंट के रूप में देकर की गई।
निरीक्षण के समय उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार, नगर आयुक्त, सदर एसडीओ, एडीम विभागीय जांच, एडीम लोक शिकायत, डीपीआरओ परिमल कुमार, ADSS आशीष अमन सहित अन्य पदाधिकारीगण भी शामिल थें।बिहार दिवस के शुभ अवसर पर कृषि विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन श्री अरविंद कुमार वर्मा, जिला पदाधिकारी एवं जिले के वरीय पदाधिकारीगण के द्वारा किया गया। कृषि विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में सुपर फूड मखाना के बुआई से लेकर विपणन तक के सभी प्रक्रिया को फ्लो चार्ट के माध्यम से बताया गया है। जिसमें किसानों को आत्मा, एवं उद्यान संभाग के माध्यम से प्रशिक्षण, परिभ्रमण के साथ साथ बुआई, कटाई , तालाब से मखाना का निकलना , प्रसंस्करण , विपणन इत्यादि से संबंधित प्रक्रिया को बहुत ही विस्तार पूर्वक बताया है । किसान विधियों को समझ कर आसानी से मखाना की खेती कर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। ग्रामीण समृद्धि को बढ़ाने हेतु मधुमक्खी पालन एवं मशरुम उत्पादन के बारे में स्टॉल के माध्यम से किसानों को जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। कृषि यंत्रों के प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों को प्रदर्शित किया गया है ।साथ ही जीपीएस युक्त ट्रैक्टर का भी प्रदर्शन किया गया है । जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा जीपीएस युक्त क्रय किए गए किसान को ट्रैक्टर का चाभी दिया गया।आज 22 मार्च बिहार दिवस के अवसर पर खेल भवन वाटसन उच्च विद्यालय परिसर में कबड्डी बालक बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया बालिका वर्ग में खेले गए फाइनल मैच में मधुबनी की टीम ने पंडौल की टीम को 20- 7 से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया इसी तरह बालक वर्ग में प्रथम सेमीफाइनल में मधुबनी की टीम ने पंडौल को 50-26 से हराकर तथा दूसरे सेमीफाइनल में माउंट कार्मल जयनगर की टीम ने उच्च विद्यालय जयनगर की टीम को 26-21 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया फाइनल मैच में मधुबनी ने माउंट कार्मल स्कूल जयनगर को 39-35 से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया खिलाड़ियों को मेडल ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार मधुबनी जिला कबड्डी संघ के सचिव मनीष कुमार सिंह खेल शिक्षक सुनील कुमार ठाकुर, राकेश कुमार गुड्डू ,अभिषेक कुमार ,राजू कुमार, आशीष कुमार, गजेंद्र कुमार,देवेंद्र पासवान,रीता यादव, कुमारीमंजू, अभिजीत कुमार तथा अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे



