*आंगनबाड़ी सेविकाओं को दीदी बाड़ी योजना की जानकारी दी गई*

जे टी न्यूज

पाकुडिया (पाकुड़) ::-प्रखण्ड के बाल विकास परियोजना सभागार में बुधवार को बाल विकास परियोजना और जेएसएलपीएस के संयुक्त तत्वाधान में महिला पर्यवेक्षिका तथा आंगनबाड़ी सेविकाओं को बीपीएम मो फ़ैज़ आलम के द्वारा दीदी बाड़ी योजना पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई । प्रबंधक फ़ैज़ आलम ने बतलाया की कोरोना वायरस के कारण राज्य में लागू लॉकडाउन के मद्देनज़र ग्रामीण महिलाओं एवं उनके बच्चो को कुपोषण से बचाने के लिए सरकार ने दीदी बाड़ी योजना क्रियान्वित करने का निर्णय लिया है। यह योजना मनरेगा और जेएसएलपीएस के संयुक्त सहयोग से क्रियान्वित होगा। अपने घर के आसपास की जमीन में अपने परिवार के पोषण की आवश्यकता के अनुसार एक से पांच डिसमिल जमीन पर पोषण युक्त सब्जियों समेत अन्य फलों का उत्पादन करना है। इससे ग्रामीण महिलाओं को जहाँ रोज़गार मिलेगा वही कुपोषण की समस्या से भी उन्हें निजात मिलेगा तथा महिलाये आर्थिक रूप से सबल भी होगी और स्वास्थ्य रहेगी।साथ ही साथ सभी आंगनबाड़ी सेविका को

स्वास्थ्य, पोषण,स्वच्छ्ता,किशोरी की समस्या,तिरंगा भोजन,प्रसवपूर्व जांच,एनीमिया,टीकाकरण,हाँथ धोने की आदत पर विस्तार से जानकारी दी गई । मौके पर महिला पर्यवेक्षिका श्रीमति आगता हांसदा,सुश्री कुमारी चित्रलेखा,श्रीमति मंदोदरी देवी इत्यादि उपस्थित थी।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button