* ईस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन का जोनल कन्वेंशन संपन्न *
* ईस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन का जोनल कन्वेंशन संपन्न
समस्तीपुर 7 नवंबर .::-ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज यूनियन के समस्तीपुर मंडल शाखा द्वारा केंद्र सरकार के रेलवे के निजीकरण- निगमीकरण एवं एनपीएस के विरोध में सदर अस्पताल चौक समस्तीपुर के पास स्थित हॉल में एक कन्वेंशन का आयोजन किया गया। इसमें सरकार के द्वारा रेलवे को खंड-खंड कर प्राइवेट ठेका प्रथा लागू करने की नीति का पुरजोर विरोध किया गया। सभा की अध्यक्षता पीसीआर के संयुक्त सचिव संजय मिश्रा के द्वारा किया गया। सभा को मुख्य अतिथि के बतौर एक्टू नेता जितेंद्र कुमार एवं मुख्य वक्ता संरक्षक अशोक रावत के द्वारा सभा आरंभ हुआ। सभा में जोनल सचिव एसपी साहू ने सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए आगे से किसी भी परिस्थिति में सरकार से मुकाबला करने की नसीहत ईसीआरईयू के कार्यकर्ताओं को दिए। ए एन पटेल ने ईसीआरईयू के अध्यक्ष के तौर पर बोलते हुए कार्यकर्ताओं से लगातार संघर्ष करने एवं ट्रांसफर- पोस्टिंग से नहीं डरने की आवश्यकता पर बल दिया।
समस्तीपुर मंडल सचिव द्वारा दिया गया वक्तव्य में समस्तीपुर मंडल में ईसीआरईयू के द्वारा किए गए विभिन्न कल्याणार्थ कार्यों को गिनाया एवं यह बताया कि एआईआरएफ एवं एनएफआईआर के नेता निजीकरण,एनपीएस की विभिन्न कमिटियों में सदस्य बनकर लाभ और सुविधा उठा रहे हैं जबकी ईसीआरईयू लगातार संघर्ष कर रही है।
अध्यक्ष संजीव मिश्रा के द्वारा निजीकरण के विरुद्ध देश में जन जागरण चलाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। धनवाद के डिविजनल सेकरेट्री अनील सिंह,अजय कुमार पांडे,ओम प्रकाश राज,उमेश राय,अशोक कुमार यादव,सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सरफराज आलम, रामचंद्र पासवान, जितेंद्र कुमार, उपेंद्र राय, अजय ठाकुर आदि ने आंदोलन की आवश्यकता पर बल दिया गया। नेताओं ने धमकी देते हुए केंद्र सरकार के नीति को बंद करने की अपील की वरणा आंदोलन तेज करने की घोषणा की।
मौके पर सभा को रत्नेश,चंदन यादव आदि ने भी संबोधित किया।7