प्रधानमंत्री के फैसले को सत्ता और विपक्ष ने सराहा

प्रधानमंत्री के फैसले को सत्ता और विपक्ष ने सराहा

आशीष कुमार

पटना:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 3 मई तक लॉक डाउन को बढ़ा दिया है।

प्रधानमंत्री के इस फैसले को सत्ता और विपक्ष ने सराहा है। बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा की कोरोना को मात देने के लिए प्रधानमंत्री का यह उचित निर्णय है।

उनके इस निर्णय में हम लोग तन मन धन से लगे हुए हैं। वहीं राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा लॉक डाउन लोगों के जीवन बचाने के लिए उचित है। प्रवासी बिहारी मजदूर बाहर फंसे हैं। कई दिनों से वे भूखे हैं।

केंद्र और राज्य सरकार को इन प्रवासी बिहारी मजदूरों पर ध्यान देना चाहिए। वहीं राजद के राज्यसभा सदस्य और प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए प्रधानमंत्री के कदम का मैं स्वागत करता हूं लेकिन बाहर फंसे हुए मजदूरों की विशेष चिंता करने की जरूरत है।

रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता माधव आनंद ने कहा कि देश हित में लाख डाउन के बढ़ाए जाने का स्वागत किया है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने लॉक डाउन को बढ़ाए जाने के फैसले को स्वागत किया और सरकार से परेशानियों को दूर करने की मांग की।

वही लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ हम लोग तन मन धन से साथ हैं। गौरतलब है की जनता कर्फ्यू के बाद प्रधानमंत्री ने एक ही दिनों का लॉक डाउन का ऐलान किया था जिसकी समय सीमा आज खत्म हो रही थी।

 

Related Articles

Back to top button