उप विकास आयुक्त द्वारा पदमा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का किया गया क्षेत्र भ्रमण

उप विकास आयुक्त द्वारा पदमा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का किया गया क्षेत्र भ्रमण


जे टी न्यूज़

हजारीबाग: उप विकास आयुक्त हजारीबाग प्रेरणा दीक्षित द्वारा एचडीएफसी बैंक एवं जरांट थोन्ट कंपनी के तत्वधान में पदमा प्रखंड के सभागार में महिला कृषकों के आम सभा में पहुंच कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत किया गया तथा वहां उपस्थित महिला समूह के महिलाओं को संबोधित किया गया। कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के महिला समूहों को सांकेतिक चेक के माध्यम से राशि वितरित की गई व अमृत सरोवर योजना के तहत तलाब योजना का किया गया शुभारंभ उप विकास आयुक्त हजारीबाग एवं प्रमुख पदमा एवं पिंडारकोण मुखिया के उपस्थिति में फिता काटकर गोतिया ग्राम के गोतिया सिमाना पर तलाब जीर्णोद्धार योजना का शुभारंभ किया गया ।योजना अमृत सरोवर योजना के तत्वधान में मनरेगा योजना के तहत निर्माण किया जाना है । क्षेत्र भ्रमण के दौरान बद्री महतो का कुप निर्माण, भुनेश्वर महतो का कूप निर्माण, जोगेश्वर महतो के जमीन पर आम बागवानी एवं शांति देवी के जमीन पर नर्सरी योजना का निरीक्षण किया गया।

 

निरिक्षण के दौरान वहां उपस्थित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा जेएसएलपीएस को नर्सरी हेतू बीज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। ग्राम पंचायत पिंडारकोन सरैया एवं पदमा में बन रहे सुरेश सिंह, सीता देवी ,बालेश्वर सिंह, सत्य नारायण सिंह, चमेली देवी, उदय सिंह के प्रधानमंत्री आवास एवं वीणा देवी के अंबेडकर आवास का निरीक्षण किया गया और सभी लाभुकों को जल्द से जल्द आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया गया तथा सभी लाभुकों को मनरेगा अंतर्गत मिलने वाले मजदूरी भुगतान करने का निर्देश दिया गया पिंडारकोण पंचायत भवन का किया गया निरीक्षण भ्रमण के क्रम में ग्राम पंचायत पिंडारकोण के पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा ग्राम पंचायत भवन में प्रज्ञा केंद्र संचालित करने का निर्देश दिया गया तथा साफ सफाई , कंप्यूटर क्लास एवं सिलाई प्रशिक्षण शुरू करने का निर्देश दिया गया तथा मनरेगा के तहत कार्यालय में संधारित होने वाले रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पदमा का किया किया औचक निरीक्षण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पदमा का भी निरीक्षण किया गया वहां उपस्थित दवा वितरण रजिस्टर एवं ओ०पी०डी० रजिस्टर का अवलोकन किया गया।

 

स्वास्थ्य केंद्र की साफ-सफाई एवं रात में भी स्वास्थ कर्मी को वहीं रुकने का निर्देश दिया गया ताकि रात में भी आवशयकता पड़ने पर ग्रामीणों का इलाज हो सके। प्रखंड विकास अधिकारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में समुचित प्रकाश की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर निदेशक डीआरडीए श्री नियाज अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार, परियोजना पदाधिकारी प्रभात रंजन, परियोजना अर्थशास्त्री सोनू कुमार मेहता, एवं प्रशिक्षण समन्वयक श्री विजय कुमार साहू उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button