मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का समाज सुधार यात्रा स्वर्णिम काल है, एकदम सराहनीय और सफलता की तरफ -विशाल कुशवाहा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का समाज सुधार यात्रा स्वर्णिम काल है, एकदम सराहनीय और सफलता की तरफ -विशाल कुशवाहा

जेटी न्यूज

रक्सौल पूर्वी चंपारण- युवा जदयू के जिला उपाध्यक्ष विशाल कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बुधवार को कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब शराबबंदी की थी तब समाज के सभी महिलाओं ने खुशी जाहिर किया था कि अब हमारे घर में खुशियां आएंगी। जिससे समाज में एकता अखंडता और समाज में एक खुशी की लहर दौड़ गई। आज समाज के सभी लोग खुशी के साथ गुजर बसर कर रहे हैं जो मुख्यमंत्री जी का एक सराहनीय कार्य रहा है। उन्होंने कहा है कि आज भी मुख्यमंत्री जी बिहार के सभी जिलों के यात्रा पर निकले हुए हैं। जिसका मुख्य उद्देश्य है समाज को नशा मुक्त बनाना, दहेज प्रथा को दूर करना और समाज में हो रहे दुष्प्रभावों को दूर करना है। उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों से समाज में सामंजस्य निकल कर बाहर आ रहा है। जो लोग नशे में डूबे हुए थे वे आज नशा मुक्त इज्जत की जिंदगी जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने संकल्पित होकर सभी को नशा मुक्त बनाने का संकल्प दिलवा रहे हैं यह बहुत ही सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्वर्णिम सपना था कि नशा मुक्त अपना समाज बने, क्योंकि वेदों में वर्णित है नशा अपराध का जन्मदाता होता है। नशा अपने साथ कई विकृतियों के साथ चलता है या समाज, परिवार, संस्कृति तथा सभ्यता सबके लिए खतरनाक और घातक है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार ने संकल्प लिया है कि बिहार की धारा शराब मुक्त वसुंधरा बने। वही समाज के सभी वर्गों ने संकल्प लिया कि हम सब समाज में नशा रूपी अंधकार से लड़ेंगे और बिहार को नशा मुक्त बनाएंगे। इन नारों के साथ हम लोगों ने ठाना है नशा मुक्त समाज बनाना है।

Related Articles

Back to top button