सीएससी से मिल रही मुफ़्त कानूनी सलाह

सीएससी से मिल रही मुफ़्त कानूनी सलाह

जे टी न्युज, सहरसा : कहरा प्रखंड के सिरादेपट्टी पंचायत में सीएससी जिला प्रबंधक रूपेश रंजन द्वारा टेली लॉ योजना, डीजीपे, कृषि सेवा, पेंशन केवाईसी, किसान सम्मान एवं मानधन, आयुष्मान भारत, भू लगान भुगतान, बिजली बिल भुगतान, बैंकिग, बीमा सेवा सहित अन्य सेवा के प्रति जागरुक किया गया। टेली-लॉ से मिलने वाली मोबाईल पर कानूनी सलाह के प्रति लोगों को विशेष रूप से जागरूक करते हुए रूपेश ने कहा कि सभी पंचायतों में ये सेवा लागू है। न्याय विभाग एवं सीएससी के माध्यम से गरीब, असहाय, वंचित, पीड़ित, हाशिये पर बैठे लोगों तथा सुदूर इलाकों में रहने वाले आमजन तक कानूनी सलाह सूचना और संचार तकनीक के इस्तेमाल से अनुभवी वकीलों का वीडियो कॉम्फ्रेसिंग या मोबाईल के माध्यम से जरूरतमंद लोगों से संवाद कराया जाता हैं। कोई भी नागरिक, टेली लॉ योजना के तहत अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र से मुफ्त पंजीकरण करा घर बैठे वरिष्ठ वकीलों से जमीनी मामले, दहेज, पारिवारिक विवाद, तलाक, घरेलू हिंसा, एफआईआर, बाल श्रम, बाल विवाह इत्यादि मामलों में निःशुल्क कानूनी सलाह या जानकारी ले सकता है। मौके पर सीएससी संचालक नारायण झा के अलावा अन्य ग्रामीण उपस्थित रहें।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button