कोरोना से निपटने में नप सभापति गरिमा, सिकारिया बन रहीं की मददगार:- मेरी एडलीन

कोरोना से निपटने में नप सभापति गरिमा, सिकारिया बन रहीं की मददगार:- मेरी एडलीन

 

जेटी न्यूज अनुमंडल प्रभारी शकिल अहमद।

नरकटियागंज/प०च०:- समाजसेवी व उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका मेरी एडलीन ने कहा कि कोरोना संकट के संक्रमण से उतपन्न महामारी के खतरे के बीच नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया जरूरतमंदों के बीच बड़ी मददगार बन के उभर रहीं हैं।

न सिर्फ शहरी सामाजिक संगठनों बल्कि मझौलिया व चनपटिया आदि प्रखण्डों में कार्यरत अनेक सामाजिक संगठनों के माध्यम से उनके द्वारा व्यक्तिगत व पारिवारिक तौर से सेनेटाइजिंग मशीन, ब्लीचिंग व चूना पाउडर, मॉस्क, हैंड ग्लब्स, हैंडवास से लेकर दर्जनों गरीब लाचार परिवारों को भोजन सामग्री तथा आर्थिक मदद तक मुहैया करायी जा रही है।

जिसके चलते कोरोना और लॉक डाउन के कारण अनेक प्रकार से परेशान मजदूर, जरुरतमंदों बड़ी मदद मिल रही है। सुश्री एडलीन ने कहा कि हाल के वर्षों में अपने सामाजिक सरोकारों से नारी सशक्तिकरण की मिसाल बनीं नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया को इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये अनेकों बार आम जनता की परेशानियों को देखते समझते देखा गया है.

नप सभापति का दायित्व निर्वहन करते हुये भी स्वयं धरातल तक जाकर समस्याओं का समाधान करने की उनकी प्रवृत्ति अनेकों बार समाचार माध्यमों से प्रसारित होने से भी जिले में सामान्य से लेकर सामाजिक सेवा की सोंच के लोग उन्हें मिशाल के रूप में लेने लगे हैं।

वहीं कोरोना संक्रमण जैसी सामाजिक विपदा की घड़ी में शिक्षण के अपनी सामाजिक गतिविधियों को लेकर जिलेभर में सक्रिय रहने वाली मेरी आडलीन इन दिनों लगातार क्वारन्टीन सेंटरों पर ठहराए गये लोगों और जरूरत मंद लोगों तक मदद पहुँचा रहीं हैं।

इसके बावत सुश्री मेरी आडलीन ने बताया कि कोरोना और लॉक डाउन की वजह से कई लोग चाहकर भी आम लोगों के बीच जाकर मदद नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन खुशी इस बात की है कि जिले में कई ऐसे लोग है जो मदद के लिए अपनी हाथ बढ़ा रहे हैं।

जगह जगह की स्थिति की समस्याओं को निपटाने को लेकर मैंने फोन पर ही नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया से सम्पर्क किया। तब उच्च मानवता का परिचय देते हुए उन्होंने मांगी गई सामग्री मुहैया हो जाने की स्वीकृति के साथ ही बिना विलम्ब के ही सभी वांछित सामग्री अपने निजी कोष से उपलब्ध कराने का प्रबंध कर दिया और यह भी कहा जब भी कि आगे भी ऐसे कार्य में मेरे से कोई जरूरत हो बेहिचक मुझे बोला जाय।

Related Articles

Back to top button