पटेल मैदान समस्तीपुर में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित

पटेल मैदान समस्तीपुर में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित
जे टी न्यू

 

समस्तीपुर : भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के द्वारा आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों हेतु नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम, पटेल मैदान, समस्तीपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मानव की सेवा ही सचमुच मानवता है l

श्री चौधरी ने यह भी कहा कि सामाजिक न्याय का असली मतलब यह होता है कि दबे कुचले लोगों को अपने बराबरी में लाकर खा कर देना वही सच्चा सामाजिक न्याय के मतलब होता है श्री चौधरी ने भारत सरकार के स्टेट होम मिनिस्टर नित्यानंद राय के सहयोग से यह कार्यक्रम के लिए उन्हें बधाई दीl

और कहा कि हमारे सांसद ने इस कार्यक्रम को अपने पास है ऐसे लोगों के लिए कहा है जिले सचमुच में मदद की आवश्यकता है. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक कपूरी ठाकुर के पुत्र पूर्व मंत्री एवं राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर डॉ तरुण कुमार विधान परिषद पूर्व विधायक शील कुमार राय जिला परिषद अध्यक्ष खुशबू कुमारी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button