अगले साल के प्रथम दिन से कृषि कर्मियों का ऐप से बनेगा दैनिक उपस्थिति

अगले साल के प्रथम दिन से कृषि कर्मियों का ऐप से बनेगा दैनिक उपस्थिति

जे टी न्यूज़, मधुबनी: संयुक्त कृषि भवन के सभागार में जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतवार किसानों से संबंधित विभिन्न प्रकार की योजनाओं के प्रगति की समीक्षात्मक बैठक डीएओ ललन कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में डीएओ ने किसान सम्मान निधि योजना के भीएनओ भीलेज नोडल अधिकारी के साथ बारी बारी से केवाईसी,

 

एनपीसीआई एवं अपात्र लाभुकों से राशि वसूली का समीक्षा किया गया।अगले साल के एक जनवरी से कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार विकास ऐप के माध्यम से पूर्वाहन दस बजे एवं कार्यालय छोड़ते समय पांच बजे हाजिरी की उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य करने का निर्देश दिया।बीज वितरण, मिट्टी जांच,कृषि यांत्रीकरण,वर्मा कम्पोस्ट, गोबर गैस सहित अन्य विशिष्ट योजनाओं के ससमय प्रगति करने पर संतोष जाहिर किया।

 

बैठक में क्रोप कटिंग सहित कृषि कार्यालय पर किसानों के योजनाओं की जानकारी आदि बिंदुओं पर चर्चा की।अगले वित्तीय वर्ष लक्ष्य के अनुरूप कृषि योजनाओं के प्रसार प्रचार पर कर्मियों की जिम्मेवारी दी गई।

बैठक में बेनीपट्टी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी प्रमोद कुमार सहनी,राकेश कुमार, सहायक राजेश कुमार,सुधीर कुमार सिंह एवं लव कुमार ठाकुर सहित सभी प्रखंडों के बीएओ,कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button