अवैध बालू लदा ट्रैक्टर सहित पुलिस ने एक को दबोची

अवैध बालू लदा ट्रैक्टर सहित पुलिस ने एक को दबोची

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास)इन दिनों करगहर पुलिस बालू माफिया अपराधियों व शराब माफियाओं पर नकेल कसते हुए दिन रात क्षेत्र भ्रमण कर रही है। वहीं मंगलवार को अवैध बालू लदा ट्रैक्टर सहित कुंभिला रोड से करगहर पुलिस ने एक को गिरफ्तार की है। इस संबंध में करगहर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताएं कि सद्दाम अंसारी उर्फ पिंटू आलम उम्र 30 वर्ष पिता स्वर्गीय ओहाव अंसारी ग्राम कुंभिला थाना करगहर जिला रोहतास को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति पर विधिवत अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा गया।

Related Articles

Back to top button