“पत्रकारिता- संवाद सह पूर्व छात्र समागम” विषय पर कार्यक्रम आयोजित
“पत्रकारिता- संवाद सह पूर्व छात्र समागम” विषय पर कार्यक्रम आयोजित

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : स्थानीय जी एम आर डी महाविद्यालय में “पत्रकारिता- संवाद सह पूर्व छात्र समागम” विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो.(डॉ.) कुशेश्वर यादव के नेतृत्व में दीप प्रज्वलित कर किया गया प्रधानाचार्य ने पत्रकारों व पूर्व सफल छात्र/ छात्राओं को शॉल व डायरी सम्मानित किया। प्रो.यादव ने कहा विद्यार्थी हमारे संस्थान की संपति है। 75% उपस्थिति महाविद्यालय प्रशासन की प्राथमिकता है। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से अभिभावकों व छात्र/छात्राओं को परिसर में उपस्थिति की पुनर्स्थापन व कैंपस लाइव पर पहल किया। डॉ.लक्ष्मण यादव ने मीडिया बन्धुओं का परिचय कराते हुए इनका समाज में महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।
यह चौथा स्तंभ के रूप में देश को मजबूत करते हैं। छात्र प्रेरणा की कड़ी में पत्रकारों और नवनियुक्त शिक्षकों ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी तथा नियमित रूप से वर्ग करने के लिए प्रेरित किया। इस कड़ी में पत्रकार राजीव वर्मा ने कॉलेज के प्राचार्य व शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्तरोत्तर विकास हेतु धन्यवाद दिया। अमित कुमार ने छात्रों को कॉलेज में नियमित शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। पत्रकार रवि कुमार ने छात्रों के लिए समय-समय पर ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। बदरुद्दीन जमाँ ने कहा उक्त कार्यक्रम से पत्रकारों का मनोबल बढ़ता है, उन्होंने इस कार्यक्रम की सराहना की और छात्रों को भी नियमित उपस्थिति हेतु प्रेरित किया। इसी तरह बी पी एस सी से चयनित शिक्षक धर्मेंद्र कुमार राय, जितेंद्र कुमार राय ,प्रेम कुमार, मधु कुमारी, मनोरमा कुमारी, मो.अरमान और सोनी कुमारी ने छात्राओं को नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया और इस कार्यक्रम की भरपूर सराहना की। मुख्य अतिथि प्रो.रामागर प्रसाद ने छात्र-छात्राओं को रोजगारोन्मुख व समाजोपयोगी बनने के लिए सार्थक व महत्वपूर्ण प्रयास पर बल दिया।मंच संचालन डॉ गौतम कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ संतोष कुमार द्वारा किया गया।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में डॉ संतोष कुमार ,डॉ लक्ष्मण यादव डॉ दिनेश प्रसाद ,डॉ सूर्य प्रताप, श्री सुनील कुमार पासवान, श्री अभय कुमार ,डॉ अर्चना कुमार, डॉ चंदन कुमार सिन्हा,डॉ जितेंद्र पांडे,डॉ महेश्वरी चौधरी ,डॉ मुमताज, रघुवीर, संजय, पिंटू, विभा,गणेश ,प्रवीण व आकाश उपस्थित हुए।


