आदर्श इंटर विद्यालय पीरनगरा के टॉपर बने गोलू तो इंटर विद्यालय कैजरी से आर्ट टॉपर बनी अंजन कुमारी

आदर्श इंटर विद्यालय पीरनगरा के टॉपर बने गोलू तो इंटर विद्यालय कैजरी से आर्ट टॉपर बनी अंजन कुमारीजे टी न्यूज, खगड़िया : जिले में तीनों संकाय में जिला टॉपर बनी छात्राओं ने सभी श्रेय अपने- अपने माता-पिता एंव गुरूजनों को दिए।जबकि टॉप तीन की सूची में छात्राओं की संख्या अधिक है।सभी सफल छात्र-छात्राओं को शिक्षक नेता ब्रजेश कुमार,प्रधानाध्यापक किरन कुमारी,विद्यानंद सर,मनीष सर,रनबीर सर,मनोज सर,रमेश सर,एमबी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सुनील कुमार,ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल भोरहावासा के डायरेक्टर ऋषव कुमार,पूर्व उप प्रमुख हीरालाल यादव,गोगीं से संभावित सरपंच प्रत्याशी मिथलेश यादव,युवा शक्ति जिलाध्यक्ष राजेश यादव,राजद छात्र नेता राहुल यादव ने बधाई देकर उनके उज्जव भविष्य की कामना की है। जहां आदर्श इंटर विद्यालय पीरनगरा के छात्र गोलू कुमार पिता उदय यादव ने 422 अंक लाकर अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का नाम रोशन किए तो वहीं उत्क्रमित उच्च विद्यालय कंजरी की छात्रा अंजन कुमारी पिता उमेश यादव के पुत्री 382 अंक लाकर अपने विद्यालय सहित पूरे परिवार के लोगों का मान सम्मान को ऊंचा किए हैं। वही भोरहा वासा निवासी मोहम्मद इरफान के पुत्र मोहम्मद सलमान ने 417 अंक हासिल पंचायत का नाम रोशन किए। जानकारी के मुताबिक बारहवीं की परीक्षा में बिहार बोर्ड ने मंगलवार को परिणाम की घोषणा की है। सूबे में कुल 86.5 फीसदी बच्चों ने परीक्षा में बाजी मारी है। वहीं खगड़िया जिले में भी विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय के लिए जिला टॉप थ्री की सूची बिहार बोर्ड की तरफ से जारी की गई है। वही पूर्वी ठाठा वार्ड नंबर 13 के अरुण यादव के पुत्र आशिष कुमार 406 अंक लाकर अपने माता-पिता का नाम रोशन किए तो वही साइंस में सदर प्रखंड के इंटर कॉलेज रामगंज संसारपुर की छात्रा सुरभि कुमारी ने 464 अंक पाकर प्रथम स्थाना पाने में सफलता हासिल की है। जबकि कॉमर्स संकाय में परबत्ता प्रखंड के संत विनोभा भावे कॉलेज के छात्र अभिषेक कुमार ने 419 अंक लाकर पहला स्थान प्राप्त किया है। ऐसे ही कला संकाय में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गोगरी की छात्रा समरजहां खातून ने 456 अंक लेकर प्रथम स्थान पाया है। इधर तीनों संकाय के टॉप थ्री की सूची में छात्राओं की संख्या ज्यादा है। कला संकाय के टॉप थ्री के दूसरे नंबर पर श्यामलाल नेशनल हाई स्कूली की छात्रा अरुषी जायसवाल ने अपना परचम लहराया है। जिनको कुल 453 अंक मिले हैं। जबकि तीसरे नंबर पर आरलाल कॉलेज की छात्रा काजल कुमारी रही। जनको 444 अंक मिला है। वैसे ही कॉमर्स संकाय के टॉप थ्री में दसरे नंबर पर कोशी कॉलेज की छात्रा शैलजा 418 अंक लाकर दूसरे नंबर पर रही तथा चौरसिया विशुनदेव दयावंती हाई स्कूल के छात्र कृपा सिंह तीसरे स्थान पर रहे। जिनको कुल 407 अंक मिला है। इधर साइंस में लालबाबू गर्ल्स स्कू की छात्रा साक्षी कुमारी ने 462 अंक लाकर दूसरा स्थान एवं हरिवंश नारायण इंटर स्कूल के छात्र अंकित कुमार 462 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे।
कॉमर्स टॉपर के पिता हैं किसान, साइंस टॉपर के पिता हैं शिक्षक
गौरतलब है कि कॉमर्स जिला टॉपर्स अभिषेक कुमार के पिता अरविंद कुमार साह किसान हैं। जबकि उनकी माता जूली कुमारी जीविका में कॉर्डिनेटर हैं मां ने बताया कि उनका पुत्र बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहा है। जो कोटा में रहकर तैयारी कर रह था। मां ने बताया कि अभिषेक अपने ननिहाल में रहकर बारहवीं परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वहीं साइंस जिला टॉपर सुरभी कुमारी के पिता सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं।

Related Articles

Back to top button