मूल्यांकन वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में परिणाम सुनाया गया

मूल्यांकन वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में परिणाम सुनाया गयाजे टी न्यूज, खगड़िया: विभागीय निर्देश के आलोक में परबत्ता प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय बिठला में मूल्यांकन वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में सभी छात्र-छात्राओं का परिणाम सुनाया गया तथा सभी छात्र और छात्राओं को प्रगति पत्रक वितरण किया गया।। वर्ग अष्टम में प्रथम स्थान सागर कुमार अमन कुमार द्वितीय स्थान चंदन कुमार तथा तृतीय स्थान शिवम कुमार प्राप्त किया।। वर्ग सप्तम में प्रथम स्थान शिवानी कुमारी द्वितीय स्थान सोनम कुमारी तथा तृतीय स्थान लक्ष्मी कुमारी 2 प्राप्त की। वर्ग छठा में प्रथम स्थान मनजीत कुमार द्वितीय स्थान रोशन कुमार तथा तृतीय स्थान रितिका कुमारी प्राप्त की। इसी तरह सभी क्लास में बच्चों ने अच्छी प्रतिभा दिखाएं।।। प्रगति पत्रक वितरण के समय विद्यालय के सभी शिक्षक गण मौजूद रहे जैसे मोहम्मद रियाजुद्दीन सज्जन कुमार कपिल देव प्रसाद चौरसिया सिंधु कुमारी गीतांजलि कुमारी नंदनी रानी तथा उषा कुमारी मौजूद रही।। साथी आज अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी में अभिभावक गानों को अपने बच्चों को ससमय में स्कूल भेजना तथा साफ सफाई का ध्यान रखना जरूरी है इसके प्रति अपने बच्चों को जागरूक करें तथा सभी अभिभावक गानों को यह भी कहा गया कि अपने आप अपने स्कूल के साफ-सफाई तथा बागबानी में भी मदद करें तथा प्रत्येक दिन समय के साथ स्कूल पोशाक में बच्चों को भेजें।।

Related Articles

Back to top button