अटल सम्मान 2020″ से सम्मानित हुए चम्पारण के लाल युवा उद्यमी राकेश पांडेय

 

 

जेटी न्यूज
मोतिहारी।पु0च0
कला एवम संस्कृति प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी, बिहार प्रदेश के द्वारा आयोजित देश के सर्वप्रिय नामोंवेषी प्रधानमंत्री एवम कविह्र्दय श्रध्येय अटल बिहारी वाजपेयी जी के पावन जयंती के उपलक्ष्य में “अटल सम्मान 2020” का आयोजन शुक्रवार को भाजपा कार्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार पटना में किया गया था जिसमे बिहार प्रदेश के कुल तेरह विभूतियों को विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।ब्रावो फार्मा के चेयरमैन सह ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक राकेश पांडेय को “व्यवसाय एवम समाज सेवा एवम जनकल्याण” के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान एवम विशिष्ट उपलब्धि के लिए “अटल सम्मान 2020” से भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव व नंद किशोर यादव के हाथों सम्मानित किया गया।

मौके पर श्री वरुण कुमार सिंह कला एवम संस्कृति प्रकोष्ठ भाजपा, बिहार प्रदेश के संयोजक भी उपस्थित थे।ज्ञात हो की राकेश पांडेय विगत कुछ वर्षों से लगातार ब्रावो फाउंडेशन के माध्यम से समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, रोजगार सृजन के साथ साथ देश के लिए अपने प्राण की आहुति देने वाले वीर शहीदों के परिजनों का भी समय समय पर मदद करते रहे हैं।साथ ही चम्पारण में पूरे कोरोना काल में जरूरतमंदों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ साथ बाढ़ की विभीषिका झेल रहे लोगो को दवा व भोजन उपलब्ध कराने में भी आगे रहे।फिलहाल पूरे चम्पारण के सभी प्रखंडों में जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया जा रहा है।

ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक राकेश पांडेय ने”अटल सम्मान 2020″ से सम्मानित होने के पश्चात पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सम्मान मेरे लिए गर्व की बात है साथ ही अभिभूत भी हु।श्री पांडेय ने आगे बताया कि श्रध्येय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी मेरे जीवन काल में मार्गदर्शक रहे हैं,मेरे गार्जियन तुल्य रहे हैं।मुझे उनके जन्मदिन पर सम्मान मिलने से समाज में और भी कुछ बड़ा करने का प्रेरणा मिला है साथ ही मेरी जिमेदारी और बढ़ गई है जिसे मैं श्रध्येय बाजपेयी जी के दिखाई कदमों पर चलकर आगे बढूंगा व उनके मान सम्मान में चार चांद लगाऊंगा।

श्री पांडेय को”अटल सम्मान 2020″से सम्मानित होने पर ब्रावो फाउंडेशन के मनोज पासवान, राजेश रंजन, विनय कुमार, जितेन्द्र ठाकुर, आयुष रंजन, पिंटू सिंह, राजा यादव, राजा सिंह, चुलबुल पांडेय, प्रकाश मिश्रा, धीरज सर्राफ, रविकेश मिश्रा, उपेन्द्र पटेल, वीरेन्द्र प्रसाद साहू, सनी बाजपेयी, नितेश सिंह, हिमांशु सिंह, गौतम पटेल सरकार, विशाल शर्मा, अभिषेक पाण्डेय, उज्ज्वल सरकार, आर एस राहुल, अमरजीत, रमेश साहनी, विट्टू कुमार, रोहित तिवारी, सनी कुमार सत्या, पीयूष सिंह, रवि कुमार, राजू तिवारी, वरुण पटेल, मनीष कुमार, अनूप कुमार, सोनू तिवारी, मोहित मणि त्रिपाठी, राजेश चक्रवर्ती, अरविंद कुमार मिश्रा, विक्की गिरी इत्यादि ने बधाइयां दी है। इस आशा की जानकारी शैलेंद्र मिश्र बाबा ने दी।

Related Articles

Back to top button