कार्यपालक सहायक की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

जेटी न्युज
मोतिहारी।पु0च0
राज्य संघ के आह्ववान पर अपने 08 सूत्री मांगों की पूर्ति हेतु बिहार राज्य कार्यपालक सहायक संघ द्वारा दूसरे दिन मंगलवार को भी नासीर खान की अध्यक्षता में हड़ताल की । सभा का संचालन अमित कुमार शर्मा ने किया।अनिश्चित कालीन हड़ताल के दूसरा दिन भीक्षाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया और सभी कार्यपालक सहायक ने भिक्षाटन में भाग लिया ।समाहरणालय परिसर के सभी विभागों में अनुरोध कर भिक्षाटन कार्यक्रम में सहभागिता लिया, जिसमे सम्मानित अतिथि जितेंदर नाथ शर्मा कर्मचारी नेता ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिये।कार्यपालक सहायक के माँगों की पूर्ति हेतु अनिश्चिकालीन हड़ताल जारी रहेगी।उक्त धरना के समर्थन में बैंक कर्मी भी आये और हमलोगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन करते हुए साथ देने का अश्वासन दिए।

वही ज़िलाध्यक्ष श्री खान के द्वारा बताया गया की सरकारी कोष में पैसे का अभाव के चलते कर्मचरियो का वेतन अवरोध किया जा रहा है। कार्यपालक सहायको ने अपना कंप्यूटर प्रिंटर और डाटा इत्यादि लगा कर बिहार सरकार को डिजटल करने का काम किया है। उसी क्रम में भीखक्षाटन कार्य कर सरकार को भेजने का कार्य किया गया है l इधर सभा को संबोधित करते हुए आवास कर्मी संघ के ज़िलाध्यक्ष कृष्णकांत गिरी ने कहा कि कार्यपालक सहायक समस्त विभाग के रीढ़ है ।इनके बिना कोई कार्य सरकार की नहीं हो सकती है। वही प्रदेश संयुक्त सचिव प्रकाश तिवारी ने कहा कि बीपीएसएम निरंकुश हो गयी है ।जिस कारण कार्यपालक सहायक को निरंतर शोषण कर रही है ।संघ द्वारा अपने विभिन्न मांगों की पूर्ति हेतु अनिश्चितकालीन हड़ताल किया गया है।

उक्त धरना एवं भिक्षाटन कार्यक्रम में प्रकाश तिवारी संयक्त सचिव प्रदेश, इम्तेयाज़ुद्दीन खां संदीप कुमार रंजन कुमार रमेश कुमार कमाल कुमार रजक राम शंकर प्रसाद खुसबू कुमारी, मृत्युंजय कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश, राज नंदिनी महिला अध्यक्ष,संजीव कुमार, गुड्डू कुमार पटेल, विजय वर्मा, दीपक कुमार शर्मा, श्याम प्रजापति, सुमंत कुमार, नेहा कुमारी, अफ्रीना परवीन, मोनिका कुमारी, पूनम कुमारी रंजू कुमारी, गुड़िया कुमारी, प्रियंका वर्मा, धर्मेंद्र पासवान, मानी भूषण कुमार, आलोक बाजपेयी, सन्तोष कुमार, सुदर्शन कुमार, निधि कुमारी, सुजीत कुमार, बिपिन कुमार, मोहन कुमार, रुपेश वर्मा, ओम प्रकाश पण्डित, आदर्श कुमार, मुकेश ठाकुर, मुन्ना पण्डित, प्रकाश कु सिंह, रमेश कुमार, नरेश कुमार, मंटू कुमार, संदीप कुमार, लोकेश कुमार तिवारी, चंदन कुमार, प्रियरंजन कुमार, सिम्मी कुमारी, राज दीक्षित, अन्वी, प्रियंका, पूजा, मनीष कुमार, सज्जाद आलम, अंकित कुमार सिंह,शैलेन्द्र कुमार, आलोक चन्द्र कुमार, राजीव कुमार, मो इमरान, सतीश कुमार, सागर कुमार वर्मा, राजेश कुमार, भारती, राजन कुमार, संजय कुमार, आनन्द कुमार बैठा, राधेश्याम, राजनारायण कुमार, बुलेट आलम, नौशाद आलम, रविरंजन कुमार, धर्मन्द्र कुमार, शशिरंजन कुमार, अमरदेव लाल राम, शिवेंद्र कुमार दुबे, खुशबू खातून, दीपिका मिश्रा, प्रियंका कुमारी, गुडिया रानी, आरती कुमारी, कंचन कुमारी, रूबी कुमारी, रचना, नफीस अजमद, आलोक कुमार, सुशील कुमार, राकेश कुमार, दीलिप कुमार, गौरव कुमार, शशिकांत शर्मा, रोबिन कुमार, यश कुमार, इरफान आलम, धनंजय चौरसिया, संतोष कुमार शर्मा, राहुल कुमार, रामबाबू महतो, रंजन कुमार रजक, हरिकिशोर शर्मा, राजीव श्रीस्वास्त्व, संतोष कुमार, मुरारी कुमार मणिभूषण कुमार, अंशु श्रीस्वास्त्व, सोनू कुमार, अजित कुमार दुबे,मासूम रज़ा, हामिद रज़ा,इम्तियाज खान,अंशु श्रीवास्तव,श्याम कुमार,दिलीप कुमार,संदीप कुमार,दीपक कुमार सहित सैकड़ों कार्यपालक सहायक उपस्थित थे। इसकी सूचना बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के ज़िला सचिव सुशील कुमार ने दी।

Related Articles

Back to top button