जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों, की समीक्षात्मक बैठक आयोजित
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों, की समीक्षात्मक बैठक आयोजित
जे टी न्यूज, मधुबनी। ;- जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने महिला एवं बाल विकास मन्त्रालय द्वारा संचालित पोषण ट्रैकर के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को पोषण ट्रैकर के सभी मापदंडों पर सेविकाओं एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं से ससमय सही-सही प्रविष्टि सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण हेतु चिह्नित भूमि का अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त कर मनरेगा से भवन निर्माण यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु निदेशित किया गया। प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में मधुबनी जिला के सतोषप्रद प्रदर्शन पर सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को बधाई दिया गया एवं भविष्य में मधुबनी जिले के सभी मापदंडों पर उच्चतर प्रदर्शन बनाए रखने हेतु निदेशित किया गया। डा० ललिता कुमारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई.सी.डी.एस. ने समीक्षा के क्रम में कहा कि अगली बैठक से पूर्व सभी मापदंडों पर जिले का प्रदर्शन सुदृढ़ कर लिया जाएगा। बैठक में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, मधुबनी; स्मित प्रतीक सिन्हा, जिला समन्वयक, सक्षम आंगनवाड़ी एवं मिशन पोषण 2.0, मधुबनी; अभिषेक कुमार, प्रतिनियुक्त प्रखण्ड समन्वयक; अजीत कुमार, एवं अन्य उपस्थित रहे।

