भारतीय ग्रामीण मजदूर संघ के तत्वाधान में बेनीपट्टी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन

जेटी न्यूज मधुबनी

बेनीपट्टी प्रखंड सह अंचल अधिकारियो में करीब एक बजे अखिल भारतीय ग्रामीण मजदूर संघ के तत्वावधान में गुरुवार को नेताओं ने मनरेगा कार्यालय के समाने धरन-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर जमकर केन्द्र व बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसी दौरान नेताओं ने मजदूरों के रोजगार की गांरटी दिलाने की मांग कही। खेग्रामस के जिला सचिव बेचन राम ने कहा कि हर पंचायत में रोजगार सेवक को नियमित सेवा देने का निर्देश देना चाहिए।

किख् आम आदमी का काम आसानी से निष्पादित हो सके। वहीं मनरेगा मजदूरों के लिए न्यूनतम मजदूरी देने की भी बात कही। मजदूरों को नया जॉबकार्ड देने की मांग की। वहीं भाकपा माले के बेनीपट्टी श्याम पंडित ने कहा कि मनरेगा के पास जॉबकार्ड नहीं है। ऐसे में मजदूरों को काम करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा । मौके पर सोनधारी राम, शैलो देवी, मलभोगिया देवी आदि कई नेताओं ने सभा को संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button