ज़ाकिर अनवर बैराग ने अररिया समेत देशवासियों को दी मुबारकबाद

ज़ाकिर अनवर बैराग ने अररिया समेत देशवासियों को दी मुबारकबाद

जे टी न्यूज, फारबिसगंज:
ईद-उल-फित्र के इस पवित्र और ऐतिहासिक मौके पर फारबिसगंज स्थित ईद गाह करबला मैदान में पूर्व विधायक और जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष जनाब ज़ाकिर अनवर बैराग ने श्रद्धा भाव से ईद की नमाज़ अदा की। इस अवसर पर उन्होंने अररिया जिले सहित देशभर के मुस्लिम समुदाय और सभी देशवासियों को ईद की हार्दिक मुबारकबाद दी और उनके जीवन में शांति, सुख-समृद्धि और खुशियों की कामना की।

अपने संबोधन में जनाब ज़ाकिर अनवर बैराग ने कहा, “ईद का यह पर्व न केवल इबादत और नेकी का अवसर है, बल्कि यह हमें आपसी भाईचारे, प्रेम और अमन की भावना से जोड़ता है। रमज़ान के महीनें में की गई कठिन इबादत के बाद, ईद का दिन हमें शांति, एकता और सौहार्द्र का संदेश देता है। यह हमें सिखाता है कि समाज में सभी धर्मों, जातियों और समुदायों को एकजुट होकर भाईचारे के साथ रहना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा, “आज का दिन हमें यह याद दिलाता है कि हम एक दूसरे के सुख-दुःख में साझीदार बनें और सामाजिक सौहार्द्र को बढ़ावा दें। मैं दुआ करता हूं कि इस ईद के पवित्र मौके पर सभी के घरों में खुशियाँ, शांति और समृद्धि का वास हो और हम सब मिलकर इस समाज में प्रेम और एकता की भावना को और मजबूत करें।”

जनाब ज़ाकिर अनवर बैराग के इस संदेश ने न केवल ईद के पर्व को सार्थक किया, बल्कि यह समाज में एकता, सहिष्णुता और सामाजिक समरसता को प्रोत्साहित करने का एक अहम कदम बना। इस दौरान फारबिसगंज में बड़ी संख्या में लोग एकजुट होकर नमाज़ अदा करने पहुंचे और ईद की मुबारकबाद दी। साथ ही सभी ने भाईचारे और समाजिक सौहार्द्र को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।

जनाब ज़ाकिर अनवर बैराग के इस प्रेरणादायक संदेश ने न केवल ईद के महत्व को और अधिक उजागर किया, बल्कि समाज में शांति और एकता की भावना को प्रगाढ़ करने का एक मजबूत संदेश दिया।

Related Articles

Back to top button