पिछले दिनो आए यास तूफान व वर्षा के कारण सेगडंक नदी मे आई बाढ़ ।

केसरिया/पू०च०:-

 प्रखंड क्षेत्र के ढेकहा, सतरधाट व आसपास के गंडक नदी के किनारे तरबूज की खेती करने वाले किसानो का तरबूज व सब्जी पानी मे डुबकर बर्बाद हो गया है। जिसे अखबारों में खबर छपी थी।इस खबर पर संज्ञान लेते हुए किसानों के तैयार फसल की हुई क्षति को लेकर स्थानीय विधायक शालिनी मिश्रा ने विभागीय मंत्री को पत्र लिखा है।

आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री को लिखे पत्र में विधायक ने कहा है कि यास तूफान के कारण केसरिया विधानसभा क्षेत्र के गंडक तटवर्ती खेतों में लगा करीब पांच सौ एकड़ तरबूज की फसल बर्बाद हो गयी। इसमें सर्वाधिक नुकसान केसरिया व संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के गंडक तटवर्ती किसानों को हुई है। वहीं बारिश व तूफान के कारण आम, लीची नुकसान होने के साथ तैयार दलहन फसल जलजमाव की भेंट चढ़ चुकी है। जिसके कारण किसानों के समक्ष आर्थिक संकट आ गयी है। विधायक ने इस मामले में क्षति हुई फसल का आकलन कर मुआवजे की मांग की है। इस आशय की जानकारी जदयू नेता दिव्यांश शेखर ने दी है।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button