मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है – डा नवनीनत निश्चल 

मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है – डा नवनीनत निश्चल

जे टी न्यूज़, गया : अर्श सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल में झंडारोहण किया गया था जिसमें चर्चित हड्डी रोग विशेषज्ञ डा नवनीत निश्चल के नेतृत्व में पूर्व शिक्षक सह समाजसेवी किशोरी सिह कश्यप द्वारा झंडातोलन किया गया था।मोके पर सुपर स्पेशियलिटी के वरिष्ठ चिकित्सक पेट और लिवर डा टी शर्मा, विशेषज्ञ हड्डी रोग डा अमित कुमार,

मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डा आशिष कुमार झा,जेनरल फिजिशयन डा गुंजन कुमार,डा नीरज लाल यादव,डा विकास सिह और हास्पिटल के गण्माण्य लोग उपस्थित हुएं हैं। इस मौके पर संस्थापक डा नवनीत निश्चल ने कहा मानव कि सेवा ही सबसे बढी सेवा है धर्म है,हमलोग पुरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेगे मगध के लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमारे हास्पिटल के द्वारा चलाये जारे सुविधा और हेल्थ केयर का लाभ ले अपने और अपने परिवार की सुरक्षा करे।

मगध वासियों को शुभकामनाएं राष्ट्रीय अस्मिता का याद दिलाता है देश आज पाचवी स्थान पर है। हमारी अर्श सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल अच्छा काम कर रही है।सभी डा बहुत बढी टीम अच्छा काम कर रही है हमारी हास्पिटल बहुत बढा हो चुका है पुरे मगध जोन के अलावा झारखंड के जो भी जिले हैं वहा तक के पुरे जोन की सेवा का मोका कर रहे हैं।आप अपधा हेल्थ स्किनीग सुबह के टाइम में कराए एक हजार भी है आपकी

इसीजी,इको,अलट्राग्रोनाराफी,इकोग्रिफी,काडीयो कंसल्टेंट शन, और तरीके से पुरी पोरपेर वे में किया जा रहा है। कोई भी कमी नहीं हो रही है काडीयो कंसल्टेशन हो जा रहा है सभी अच्छे तरीके से,हमलोग मुख्य बीमारी है हार्ट की बीमारी है,केसर है,ब्रैन हमरेज को पहले सभल जाते हैं ।इस मौके पर अमरनाथ पाण्डेय और सफी कर्मचारी महिला और पुरुष उपिस्थत थे।

Related Articles

Back to top button