भागलपुर:महिला शराबी ने शराब के नशे में सड़क पर किया हाई वोल्टेज ड्रामा,शराबबंदी की खोल दी सारी पोल

जेटी न्यूज़

भागलपुर :  एक तरफ बिहार सरकार पूरे प्रदेश में सख्ती से शराबबंदी कानून लगाए जाने की बात जोर-शोर से करती है और इसको लागू करने के लिए कड़े कानून भी उन्होंने बनाए हैं, वहीं दूसरी तरफ धड़ल्ले से पूरे प्रदेश में शराबबंदी कानून की धज्जियां लगातार उड़ती दिख रही है. आए दिन शराब की तस्करियां पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं,वहीं एक काॅल पर गली-मोहल्लों,होटल-रेस्टूरेंटों व घरों आदि में शराब का पहूंच जाना,चोर मचाए शोर की कहावत को चरितार्थ करता दिख रहा है . शराब बंदी वाली बात या खौफ कहीं नहीं दिखती,बल्कि शराब बेचने के तौर-तरीके और इनका स्टैंडर्ड बढ़ गया है.

लोगों ने पुरुष शराबी तो बहुत देखे होंगे लेकिन शनिवार को हम जिले के सड़कों पर तांडव कर रही एक महिला शराबी से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं.यह महिला इसाकचक थाना क्षेत्र के पासी टोला के समीप बीच सड़क पर घंटों हंगामा करती रहीं.फिर जब नशा का सुरूर सर पर चढ़ा तो यह महिला सड़क के किनारे बेसुध होकर सो गई और बाद में इशाकचक थाना पुलिस ने महिला को अपने हिरासत में लेकर अल्कोहल जांच के लिए भेज दिया. पुलिस हिरासत में लिए गए महिला ने अपना नाम सपना देवी बताया और वह बोली कि इशाकचक थाना क्षेत्र के कई मोहल्लों में शराब कारोबारियों के द्वारा शराब बेचा जाता है और वह बिना शराब के जी नहीं सकती है.उन्होंने बताया कि इन पुलिस वालों को सब पता है कि यह शराब कौन-कौन और कहां-कहां बेचता है.ये पुलिस वाले भी इन शराब कारोबारियों से मिले हुए हैं.उन्होंने बताया कि शराब पीने के क्रम में वह खुद कई बार पुलिस वालों को शराब कारोबारियों से पैसे लेते देख चुकी है.यह पकड़ा-धकड़ी तो एक खानापूर्ति है.

 

 

 

Related Articles

Back to top button