एमएसपी को कानूनी दर्जा देने सहित तमाम मांगो को लेकर किसान कार्यकर्ता ने घंटों तक किया चक्का जाम

एमएसपी को कानूनी दर्जा देने सहित तमाम मांगो को लेकर किसान कार्यकर्ता ने घंटों तक किया चक्का जाम


जे टी न्यूज़

मधेपुरा :- संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय व्यापी आवाहन पर रविवार को पुरैनी के डुमरैल चौक पर घंटो तक चक्का जाम कर केन्द्र सरकार के खिलाफ गगन चुंगी नारेबाजी की। संयुक्त किसान मोर्चा रविवार को इस अभियान का समर्थन करते हुए पुरैनी के डुमरैल चौक में चक्का जाम करते हुए यातायात को बाधीत कर दिया
चक्का जाम का नेतृत्व कर रहे किसान नेता मनोरंजन सिंह ने कहा कि सरकार पूरी तरह से किसान व मजदूर विरोधी है ऐसे में उन्हें एमएसपी को कानून का दर्जा देना पड़ेगा, खाद्यान्न पर जो जीएसटी लगाया गया है उसे वापस लेने के साथ ही साथ है जो युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए अग्निपथ योजना लाई गई है उसे भी सरकार को किसी भी कीमत में वापस करना ही पड़ेगा अन्यथा किसान नौजवान के साथ चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन करेंगे। मौके पर कामरेड श्याम सुंदर यादव, गणेश साह, उपेंद्र मेहता, सुभाष पंडित, मोहम्मद इसहाक, सदरे नगर, मनी मेहरा, मंटू ऋषि देव, अनूप लाल ऋषि देव, मुकुंद शर्मा, योगी मेहरा, जयचंद मेहता, शिव चौधरी, मोहम्मद शमीद्, नुनुदाई देवी, पारो देवी, लक्ष्मी देवी, लालमणि देवी, मीना देवी सहित कई अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button