जाम की समस्या से निजात पाने के लिए डीएम ने रक्सौल में लागू किया वन-वे ट्रैफिक सिस्टम लागू

जाम की समस्या से निजात पाने के लिए डीएम ने रक्सौल में लागू किया वन-वे ट्रैफिक सिस्टम लागू

● नहर से बाजार की तरफ वाहन केवल आएंगे, जाने के लिए स्टेशन रोड होकर ब्लॉक रोड व कौड़िहार चौक होकर नहर तक जाएंगे
जेटी न्यूज

रक्सौल पूर्वी चंपारण- जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण शीर्षत कपिल अशोक ने रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र के महत्वपूर्ण सड़क को 03 दिसम्बर तक तक वन-वे ट्रैफिक घोषित कर दिया है। जिलाधिकारी श्री अशोक द्वारा जारी पत्र में यह लिखा गया है कि भूमि सुधार उप समाहर्ता सह कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद राम दुलार राम व पुलिस निरीक्षक शशिभूषण ठाकुर के द्वारा यह सूचना दी गयी थी कि रक्सौल बाजार के मुख्य सड़क स्थित बाटा चौक से नहर चौक तक पथ निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिससे पश्चिमी लेन पूर्णतः बन्द है। एक लेन के बंद होने से दूसरे लेन पर अत्यधिक दबाव पड़ रहा है। जिससे काफी भीड़ लगकर जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है। जिसको लेकर वन-वे रूट की अनुशंसा की गई है।

इस अनुशंसा पर संज्ञान लेते हुए डीएम श्री अशोक ने अत्यधिक जाम की समस्या से निपटने, दुर्गा पूजा एवं पंचायत चुनाव को देखते हुए यातायात को सुचारू करने हेतु नहर चौक से बाटा चौक तक सिर्फ आने एवं बाटा चौक से रेलवे स्टेशन होते हुए ब्लॉक रोड की ओर जाने की व्यवस्था तथा कस्टम की ओर से आने वाले वाहनों को बाटा के सामने रेलवे स्टेशन रोड होते हुए ब्लॉक रोड व कौड़िहार चौक होते हुए नहर तक जाने के लिए वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने की अनुमति दी गई है।

Related Articles

Back to top button