स्व. सरयु मिश्रा का जीवन 

स्व. सरयु मिश्रा का जीवन

गांवो और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित रहा: डा. शत्रुघ्न मंडल

भद्रेश्वर गांव में पूर्व मंत्री दिवंगत सरयू मिश्र की104 वीं जयंती मनाई गई

 

जे टी न्यूज, फारबिसगंज :

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व.सरयू मिश्र जी के 104 वीं जयंती भद्रेश्वर,फारबिसगंज में समारोह पूर्वक मनाई गई। इस मौक़े पर वंचित मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर शत्रुघ्न मंडल वहां पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मौके पर साथ पूर्व विधायक जाकिर अनवर , प्रो क्रांति कुंवर,अनिल सिन्हा,शेखर गुप्ता संजय राय,भोला शंकर तिवारी अशोक मिश्र पूर्व मुखिया पवन मिश्रा,शिशिर मिश्र सोनू,बिट्टू राय,धर्मेंद्र करदार नीरज सिंह, मो०बबलू,मो०तुफैल बैधनाथ मंडल आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

डा.शत्रुघ्न मंडल ने कहा स्व. सरयु मिश्रा एक अच्छे नेता के साथ साथ एक अच्छे समाजसेवी एवम गरीबों के मसिहा थे , वे हमेशा लोगो की मदद किया करते थे ,

फारबिसगंज प्रखंड के भद्रेश्वर गांव में जन्मे अररिया जिले के गौरव, बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य और लघु मंत्री मिथिला के महापुरुष 1962 से 1990 तक लगातार फारबिसगंज विधानसभा से विधायक रहे, राज्य वित्त निगम के अध्यक्ष, पूर्णिया जिला परिषद अध्यक्ष समेत कई विभागों के प्रभारी रहते हुए गांवो और किसानो के कल्याण के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले महान सामाजिक कार्यकर्ता रहे।

Related Articles

Back to top button