जेटी न्यूज

नावकोठी (बेगूसराय)
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पदाधिकारियों के द्वारा पक्षियों के लिए रैन बसेरा बना कर दाना पानी दिया गया। जिला से बहुत सारे पक्षी लुप्त हो रहे हैं।इसी कड़ी के तहत विधार्थी परिषद के द्वारा समाज में संदेश दिया जा रहा है। इस मौके पर बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्वेत निशा ने कहा की प्यासी पक्षियों को पानी पिलाएं आओ इस आदत को संस्कार बनाए। इसी उपरांत आज एक सुदूर गांव सिसौनी में पक्षियों के लिए घर तैयार करके, विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ने कोरोना काल से लेकर अभी वर्तमान में इस भीषण गर्मी में भोजन, दाना पानी की व्यवस्था कर रहे हैं।

यह कार्यक्रम सोशल मीडिया से लेकर देश के कोने कोने में हो रही है। ऐसे कार्यक्रम से एक बेहतर संदेश समाज के अंदर जाता है। विद्यार्थी परिषद समाज हित, राष्ट्र हित में काम करते हुए आत्मनिर्भर भारत की ओर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। इस मौके पर सहभागिता निभाने वाले पदाधिकारी प्रियदर्शनी झा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सदियों से अपने प्रयासों से इस देश के अंदर विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन बनने का सौभाग्य प्राप्त किया है। जब सुरक्षित होंगे पक्षी सारे, तब सुरक्षित होगा भविष्य हमारा। पक्षी बचाओ, जीवन बचाओ।का नारा दिया गया। इस मौके पर छात्र संघ काउंसिल मेंबर दिव्यानी कुमारी, पल्लवी कुमारी, शालिनी कुमारी, नेहा कुमारी, करिश्मा कुमारी, सोनी कुमारी, पूजा कुमारी, प्रियदर्शनी , काजल कुमारी सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।ok elerx4r.,dddrrrrrdrdrdrrxrrrrr4

Related Articles

Back to top button