शिक्षा विभाग के सचिव बैधनाथ यादव की अध्यक्षता में 

शिक्षा विभाग के सचिव बैधनाथ यादव की अध्यक्षता में 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक आयोजित

जे टी न्यूज, पूर्णिया:

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के सचिव बैधनाथ यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को अपराह्न 3.30 बजे से बिहार के अंगीभूत एवं सरकारी कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक आयोजित की गई। सचिव ने कहा कि हमने पहले भी कई पत्र जारी किये हैं, जिसके माध्यम से सभी अंगीभूत और सरकारी कॉलेजों को अपने आंतरिक संसाधनों से सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए।उन्होंने कहा कि किन एजेंसियों से काम कराया जाना है, इसे लेकर पहले भी दिशा-निर्देश और सूची जारी की जा चुकी है। सभी चीजों के रेट तय हैं। कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के आदेश का इंतजार न करें। स्वयं पहल करके समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कॉलेज में नामांकन व परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह काम कमरे में भी किया जा सकता है। लाइन में लगकर फॉर्म भरने की प्रक्रिया बहुत गलत है । इसे रोका जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यूजीसी ने कॉलेजों में एक शिक्षक के लिए न्यूनतम पांच घंटे रुकने का समय निर्धारित किया है। इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक शिक्षक प्रतिदिन पांच कक्षाएं लें। जिन विषयों के शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं, उनके लिए भी दिशानिर्देश जारी किये गये हैं। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में कोई किंतु-परंतु नहीं सुना जाएगा। बैठक में बिहार के लगभग 237 अंगीभूत एवं सरकारी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित थे। पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ घनश्याम राय सहित सभी पंद्रह अंगीभूत एवं सरकारी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य बैठक में उपस्थित थे।

पूर्णिया विश्वविद्यालय में छात्रों की उपस्थिति 50% से ऊपर चल रही है जो अन्य विश्वविद्यालयों से बेहतर है।

Pallawi kumari

Related Articles

Back to top button