अरेराज में स्वतंत्रता सेनानी रामऋषि देव उर्फ “ऋषि जी”की 46वीं पुण्य तिथि के शुभ अवसर सम्मानित किए गए विभिन्न क्षेत्र के आइकॉन

अरेराज में स्वतंत्रता सेनानी रामऋषि देव उर्फ “ऋषि जी”की 46वीं पुण्य तिथि के शुभ अवसर सम्मानित किए गए विभिन्न क्षेत्र के आइकॉन

 

 


जेटी न्यूज

डी एन कुशवाहा

अरेराज पूर्वी चंपारण – महान अमर स्वतंत्रता सेनानी रामऋषि देव उर्फ “ऋषि जी ” की 46 वी पुण्य तिथि के शुभ अवसर पर ‘नगर पंचायत अरेराज ‘के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया!जिसमें स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन, पूर्वी चंपारण के जिला अध्यक्ष श्री किशोर पांडेय, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह गांधी संग्रहालय के सचिव ब्रज किशोर सिंह, नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र दुबे उर्फ मंटू दुबे, मशहूर फिल्म अभिनेता और निर्माता राजेश अस्थाना, विनय कुमार सिंह (अधिवक्ता), ऋषि जी की सुपुत्री श्रीमति उषा त्रिवेदी और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमति अमिता निधि के द्वारा ऋषि जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि और दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई!

इस अवसर पर सुश्री मेघना ने गांधी जी के भजन– वैष्णव जन तो तेने कहिये—- गाकर श्रद्धांजली अर्पित किया! श्री मति उषा त्रिवेदी और अमिता निधि द्वारा मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र, गांधी टोपी, चरखा, सम्मान पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया! साथ ही स्वतंत्रता सेनानी के उत्तराधिकारीयों को भी सम्मानित किया गया!अपने संबोधन में “ब्रजकिशोर सिंह ” जी ने ऋषि जी को बाल्मीकि के रूप में याद किया और उनके जीवन परिचय को विस्तार से जानकारी देने के साथ उनके विचारों को जन जन तक पहुचाने पर बल दिया ,श्री किशोर पांडेय जी ने वर्तमान समय में स्वतंत्रता सेनानी के उत्तराधिकारियों के लिए विशेष रूप से सरकारी सहयोग की जरूरत पर ध्यान देने की आवश्यकता की पर मांग किया, अरेराज नगर पंचायत अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र दुबे उर्फ मंटू दुबे ने अपने संबोधन में इस ऐतिहासिक महत्व के गौरवशाली महत्व वाले कार्यक्रम के लिए आयोजन समिति को साधुवाद देते हुए ऋषि जी के योगदान के प्रति अपनी सहयोग को आगे भी देते रहने की बात कही, मशहूर फिल्म निर्माता श्री राजेश अस्थाना ने ऋषि जी के जीवन पर फिल्म बनाने की घोषणा की, “आयाम” निदेशक श्री विजय अमित ने अपने संबोधन में यह स्पष्ट किया कि जो पीढ़ी अपने इतिहास के योद्धा का सम्मान नहीं करती उसका वर्तमान और भविष्य संकट में आ जाता है साथ ही उन्होंने यह मांग किया कि अगली बार से ऋषि जी के पैतृक गांव ममरखा में पुण्य तिथि को आयोजित किया जाये!श्री मति उषा त्रिवेदी ने अपने पिता जी के जीवन की यादों को ताजा करते हुए उनके स्वतंत्रता संग्राम में किये गये कार्यों का विस्तार पूर्वक उल्लेख किया! अंत में श्री मति अमिता निधि ने आये हुए सम्मानित अतिथियों और प्रबुद्ध लोगों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया!सम्मानित अधिवक्ता सह दैनिक भास्कर के पत्रकार “श्री ओम प्रकाश शास्त्री “जी ,महिला महाविद्यालय के प्रोफेसर विनोद शर्मा और अखिल भारतीय विद्यार्थी पारिषद के वरिष्ठ अधिकारी श्री नीरज ठाकुर जी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया!

 

समारोह के द्वितीय चरण में अमर स्वतंत्रता सेनानीयों के नाम का पेड़ नगर पंचायत परिसर के साथ कमल रुद्र महिला महाविद्यालय के परिसर में श्री नज़मुल सर, प्रोफेसर विनोद शर्मा, मंटू दुबे, विनोद तिवारी, विजय अमित के द्वारा वृक्षारोपण किया गया!इस ऐतिहासिक और गौरवशाली समारोह के आयोजन में नगर पंचायत के सम्मानित कार्यपालक पदाधिकारी के साथ उनके कार्यालय समस्त सहयोगियों का बहुत ही सकारात्मक सहयोग प्राप्त हुआ जिसके कारण यह समारोह सफ़ल रहा!जिले के ख्याति प्राप्त उद्घोषक सह वरीय रंगकर्मी श्री विनोद तिवारी जी ने संपूर्ण कार्यक्रम का सफ़ल संचालन किया जिसमें उन्होंने सभी सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी और अतिथियों के साथ ऋषि जी के जीवन का व्यापक परिचय भी दिया!निश्चित रूप से इस तरह के कार्यक्रम के द्वारा गोविंदगंज क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी के बारे में नई पीढ़ी को बहुत नई जानकारी मिली —

Related Articles

Back to top button