डीसीसी ने अड़रिया ट्रामा सेंटर पर लगे विकलांगता शिविर का किया निरीक्षण ट्रामा सेंटर का जाना हाल

डीसीसी ने अड़रिया ट्रामा सेंटर पर लगे विकलांगता शिविर का किया निरीक्षण

ट्रामा सेंटर का जाना हाल

प्रो अरुण कुमार/जेटी न्यूज

मधुबनी।बुधवार को अड़रिया संग्राम ट्रॉमा सेंटर आयोजित विकलांगता शिविर का डीडीसी विशाल कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। मिली जानकारी के अनुसार शिविर में पहुंचे 32 लोगों की विकलांगता की जांच कर उन्हें विशेष निर्देश दिए गए। डीडीसी श्री कुमार ने इस दौरान ट्रामा सेंटर की व्यवस्था का जायजा लिया।
डीडीसी श्री कुमार ने ट्रामा सेंटर की व्यवस्था को लेकर प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार से विशेष जानकारी लेते हुए कहा कि ट्रामा सेंटर को व्यवस्थित करना आवश्यक है। प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोविड काल की संभावना को देखते हुए यहाँ डेडिकेटेड कोविड सेंटर की व्यवस्था की जा रही है। यहां ऑक्सीजन युक्त 55 बेड एवं दवा की व्यवस्था और 43 ऑक्सीजन कंसलटेंट की व्यवस्था के साथ ही 53 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर ली गई है। निरीक्षण के दौरान डीडीसी श्री कुमार के साथ झंझारपुर एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी, पीएससी की प्रबंधक कुमारी प्रियंका, जीएनएम नीतू पटेल, मुखिया प्रतिनिधि चंदन झा, गौतम झा समेत कई लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button