पवित्रता और अटूट आस्था का त्योहार “छठ ” हमारी गौरवशाली संस्कृति, समानता, सामाजिक समरसता, प्रकृति संरक्षण और जैव विविधता का प्रतीक : विधायक
पवित्रता और अटूट आस्था का त्योहार “छठ ” हमारी गौरवशाली संस्कृति, समानता, सामाजिक समरसता, प्रकृति संरक्षण और जैव विविधता का प्रतीक : विधाय
समसतीपुर ::-आज राजद के प्रदेश प्रवक्ता-सह -विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत कई जगहों पर “छठ-पूजा” के अवसर पर आहूत “सांस्कृतिक कार्यक्रमों ” का उदघाटन किया तथा अधिकारियो के साथ मोटर वोट से विभिन्न घाटों का भ्रमण कर लोगो को शुभकामनाएं दी l
छठ घाटों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उद्घाटन के क्रम में माननीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा की ” छठ पर्व ” हमें प्रेम , सदभाव, भाईचारा , शांति , परस्पर सहयोग व एकता का सन्देश देती हैं l श्री शाहीन ने कहा की भारत में सूर्योपासना के लिए प्रसिद्ध पर्व है छठ।
उन्होंने कहा कि यह त्योहार पवित्रता और अटूट आस्था का त्योहार है। यह हमारी गौरवशाली संस्कृति का भी प्रतीक है। हम उदयगामिनी के साथ साथ अस्ताचल की भी पूजा करते हैं यानी सब को सम्मान और आदर हमारी संस्कृति की पहचान है।
छठ पर्व पर सभी की सुख-समृद्वि की भी कामना करते हुए स्थानीय विधायक ने कहा कि लोक आस्था से जुड़ा यह महापर्व हमें सात्विकता , स्वच्छता, प्रकृति और नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने का भी संदेश देता है।
समस्तीपुर के माननीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन बूढ़ी गंडक नदी में मोटर बोट से चकनूर से समस्तीपुर शहर होते हुए हकीमाबाद तक के छठ घाटों का जायजा लिया और उन्होंने समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता-जनार्दन को “लोक आस्था का महापर्व छठ ” की शुभकामनाएं देते हुए सुख -शांति, हर्ष , उमंग और सफलता की कामना भी की है l