ग्रामीण स्तर पर बच्चों में प्रतिभा की कमी नही बस प्रोत्साहन की जरूरत

 

जेटी न्यूज मधुबनी

मधुबनी -पंडौल प्रखंड स्थित सरिसब-पाही गांव में युवाओं का एक संगठन काफी चर्चित है । अयाची नगर युवा संगठन, इस संगठन द्वारा पिछले कई सालों से समाज के हित में कई तरह के सराहनीय प्रयास किया जा रहा है । जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में इनके द्वारा किया गया कार्य काफी चर्चित है । संगठन द्वाराभट्टपुरा गांव में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कुछ दिन पूर्व भट्टपुरा गांव में जो संगठन द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता चार अलग-अलग जगहों पर आयोजित किया गया था । उस प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी को मेडल, सर्टिफिकेट, और पाठन सामग्री द्वारा पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के संस्थापक विक्की मंडल ने कहा इस तरह के प्रतियोगिता से हम लोग ग्रामीण स्तर पर छुपी प्रतिभाओं को निखारने एवं प्रोत्साहित करने का कार्य हम लोग सतत करते आ रहे हैं । ताकि बच्चे आगे बढ़े और आगे कुछ अच्छा कर सकें । कार्यक्रम के अध्यक्षता उमा राय द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि के रुप में शिक्षक अखिलेश कामती उपस्थित थे ।वहीं मंच संचालन आदित्य मंडल ने किया। कार्यक्रम में छात्र संघ अध्य्क्ष अरबिंद मंडल, भवेश झा , शिबु राय, सोनु कुमार, सोनु राय, अनिल राय, चंदन राय, उपस्थित थे ।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button