जो बच्चे परिश्रम को अपनाते हैं सफ़लता उन का क़दम चूमती है: अजय कुमार रंजन, 

जो बच्चे परिश्रम को अपनाते हैं सफ़लता उन का क़दम चूमती है: अजय कुमार रंजन,

उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुर बघौनी पूर्वी बालक में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन

 

जे टी न्यूज़, ताजपुर / समस्तीपुर : जिले के ताजपुर प्रखंड अंतर्गत शाहपुर बघौनी पंचायत अवस्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रधानाध्यापक क़सिम इमाम की अध्यक्षता में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

इस अवसर पर पूसा राजस्व अधिकारी अजय कुमार रंजन ने कहा कि शिक्षा की महत्ता से इंकार नहीं किया जा सकता है। शिक्षा से ही आप अपनी किस्मत बदल सकते हैं,जो बच्चे परिश्रम को अपनाते हैं सफ़लता उन का क़दम चूमती है। उन्हों ने कहा कि वर्तमान समय में बिहार सरकार मुख्यमंत्री बालिका और बालक साइकिल योजना,

मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, बालक प्रोत्साहन योजना, बिहार शताब्दती मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन छत्रवीर्ति योजना, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, बिहार स्टूडेंट्स क्रिडेट कार्ड योजना, जैसी योजनाओं से लाभ उठाएं। इन योजनाओं का लाभ आप को उसी समय मिले गा जब आप विद्यालय में 75 प्रतिशत उपस्तिथि दर्ज करते हैं। राजस्व अधिकारी अजय कुमार रंजन ने आगे कहा कि अब आप की पढ़ाई में आर्थिक स्थिति बाधा नहीं बनेंगी।

इस लिए आप परिश्रम करते रहें और उच्च शिक्षा ग्रहन करें। विद्यालय प्रबंधन की ओर से राजस्व अधिकारी अजय कुमार रंजन का मिथिला रीति के अनुसार शाल और गुच्छ दे कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक सरफराज फाजिलपुरी ने की। मौके पर अज़ीम शम्स रहमानी, मोबाश्सिर हुसैन, तौक़ीर आलम, दीनबंधु कुमार, रंजीत कुमार यादव, रेहाना खातून, गंगेश कुमार, कमरे आलम, राजीव रंजन, चांदनी प्रवीण, पुष्पम कुमारी, मानवी निधि, शारदा रानी, शिवम कुमार, प्रीति कुमारी, सुशील कुमार, प्रेमजीत कुमार, आंचल शर्मा, रंगीता कुमारी, आरती कुमारी इत्यादि मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button