जीविका दीदी के सहयोग से जिले में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को मिलेगी मजबूती
जीविका दीदी के सहयोग से जिले में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को मिलेगी मजबूती
जे टी न्यूज, अररिया :
अररिया जिले में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए कई नई पहल की जा रही हैं। अब इस अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से जीविका समूह की दीदियों का सहयोग लिया जाएगा। जीविका दीदी अब समुदाय स्तर पर फाइलेरिया के संभावित मरीजों की पहचान करने के साथ-साथ उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय सेवाओं का लाभ पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगी। इसके अलावा, दीदियां अपने पंचायतों में सभी बच्चों का नामांकन नजदीकी सरकारी स्कूलों में कराने में भी अहम योगदान देंगी, ताकि ग्रामीण इलाकों में बेहतर शैक्षिक माहौल तैयार किया जा सके और जीरो ड्राप आउट लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके।
धामा पंचायत में विशेष बैठक
फाइलेरिया उन्मूलन और जीरो ड्राप आउट लक्ष्य की प्राप्ति के उद्देश्य से मंगलवार को रानीगंज प्रखंड के धामा पंचायत में जीविका समूह की दीदियों की विशेष बैठक आयोजित की गई। यह बैठक स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित की गई, जिसमें पंचायत के सभी जीविका समूह की दीदियों ने भाग लिया। बैठक में दीदियों को फाइलेरिया मरीजों की पहचान करने, उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने और एमएमडीपी किट व विकलांगता प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने के बारे में प्रेरित किया गया। साथ ही, पंचायत में सभी बच्चों का नामांकन नजदीकी स्कूलों में सुनिश्चित करने, खासकर आठवीं कक्षा पास छात्र-छात्राओं का नवमीं कक्षा में नामांकन कराने पर जोर दिया गया।
अभियान को मिलेगी मजबूती
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि जीविका दीदियों के सहयोग से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को जबरदस्त मजबूती मिलेगी। अब तक जीविका दीदियां ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी हैं, और फाइलेरिया उन्मूलन अभियान से जुड़ने से संभावित रोगियों को पहचानना और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सेवा देना और भी आसान होगा। इसके साथ ही, सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना भी सरल होगा। शैक्षिक व्यवस्था में सुधार और स्कूल से ड्राप आउट रेट को नियंत्रित करने में भी दीदियों का योगदान महत्वपूर्ण होगा।
दीदियों के सहयोग से दोनों अभियान होंगे सफल
सिविल सर्जन डॉ. केके कश्यप ने कहा कि जीविका दीदियों का अब तक सभी अभियानों में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। चाहे वह कुपोषण के खिलाफ जंग हो या कोरोना टीकाकरण अभियान, दीदियों ने प्रभावी भूमिका निभाई है। अब उन्हें फाइलेरिया उन्मूलन और स्कूलों से ड्राप आउट रेट को नियंत्रित करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनका सक्रिय सहयोग दोनों अभियानों को सफल और प्रभावी बनाएगा।



