बेतिया समाहरणालय पर 26 नवंबर को विशाल किसान महापंचायत

बेतिया समाहरणालय पर 26 नवंबर को विशाल किसान महापंचायत

 

जे टी न्यूज़, बेतिया

संयुक्त किसान मोर्चा , पश्चिम चम्पारण की बैठक रिक्शा मजदूर सभा भवन बेतिया में संपन्न हुआ । संयुक्त किसान मोर्चा के जिला संयोजक प्रभुराज नारायण राव ने बतलाया कि बैठक में सर्वप्रथम किसान विरोधी तीनों काले कानूनों की प्रधान मंत्री द्वारा वापस लेने का समर्थन किया गया ।

बैठक मैं यह निर्णय लिया गया की प्रधानमंत्री 4 श्रम संहिता को वापस लेने , एमएसपी को कानूनी दर्जा देने , 2020 की प्रस्तावित बिजली बिल को वापस लेने , स्वामीनाथन आयोग के अनुशंसाओ के आधार पर फसल का दाम सी 2 + 50% करने , रक्षा राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त कर गिरफ्तार करने , गन्ना का दाम 5 सौ रुपए करने , सभी किसानों को फसल हर्जाना की गारंटी करने , सरकार द्वारा धान की खरीद अविलंब शुरु करने को कार्यरूप दें ।

बैठक में निर्णय लिया गया की उपरोक्त मांगों के लिए 26 नवंबर को बेतिया समाहरणालय के धरना स्थल पर जिले के हजारों किसान तथा मजदूरों का महापंचायत लगाया जायेगा । जिसमें किसान एवं मजदूरों के सवालों पर विचार होगा ।

बैठक की अध्यक्षता भाई पंकज तथा एटक के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश क्रान्ति , जिला किसान सभा के मंत्री चांदसी प्रसाद यादव , सीटू जिला अध्यक्ष बी के नरुला , सचिव शंकर कुमार राव , नीरज बरनवाल , खेतिहर मजदूर यूनियन के प्रकाश वर्मा , कांग्रेस प्रकोष्ठ के वजैरी आलम , लोक संघर्ष समिति के शेषनाथ आदि ने अपने विचार दिए ।

Related Articles

Back to top button